score Card

Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal: स्टार की उम्र, पिता और नेटवर्थ पर उठे सवाल

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपनी उम्र, परिवार, पिता, शिक्षा, ब्रांड और नेटवर्थ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bigg Boss Season19: बिग बॉस सीजन 19 में जब से आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने एंट्री ली है तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. 29 वर्षीय तान्या ने शो के अंदर अपने अलग-अलग बयानों से दर्शकों का ध्यान खींच रही है. यहां तक कि पहले ही वीकेंड के वार में सलमान खान ने उन्हें बॉस कहकर संबोधित किया था. घर के सदस्यों द्वारा उन्हें मैम की जगह नाम से बुलाए जाने पर तान्या हैरान रह गईं और अब सोशल मीडिया पर वह सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बन चुकी हैं. आइए जानते हैं तान्या मित्तल के जीवन, करियर और बिग बॉस के अंदर उनके सफर के बारे में विस्तार से.

विवाद का मुख्य कारण

तान्या की उम्र को लेकर भी शो में बहस छिड़ी रही. जहां बिग बॉस में उन्हें 2000 में जन्मी और 25 साल की बताया गया वहीं सोशल मीडिया पर एक रेडिट थ्रेड ने दावा किया कि वह इससे बड़ी हैं. दरअसल पहले के कई मौकों पर उन्होंने खुद को 29 या उससे ज्यादा उम्र का बताया था. साथ ही 2017 में उनके 18वें जन्मदिन की तस्वीर भी सामने आई थी. जिससे विवाद और गहरा हो गया.

पारिवारिक पृष्ठभूमि और पिता के बारे में

ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली तान्या अक्सर अपने परिवार को अपने संघर्ष और सफलता का श्रेय देती हैं. उनके पिता अमित मित्तल एक सफल व्यवसायी हैं जो सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हैं. तान्या का मानना है कि उनकी परवरिश और पारिवारिक मूल्य ही उनके आध्यात्मिक और उद्यमशील दृष्टिकोण की नींव बने.

शिक्षा और करियर की शुरुआत

तान्या ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर का डिग्री ली है. उनकी शिक्षा ने उनके भीतर डिजाइन और क्रिएटिविटी की रुचि को और मजबूत किया. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स में कदम रखा और मिस एशिया टूरिज्म 2018 का ताज अपने नाम किया. लेबनान में हुए मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहचान भी हासिल की.

 हैंडमेड विद लव ब्रांड

तान्या न सिर्फ इन्फ्लुएंसर बल्कि एक सफल उद्यमी भी हैं. उनका ब्रांड हैंडमेड विद लव बाय तान्या हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियाँ बेचता है. इंस्टाग्राम पर उनके 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जहां वह प्रेरणादायक पोस्ट, आध्यात्मिक विचार और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट शेयर करती रहती हैं.

पॉडकास्ट और अंतरराष्ट्रीय पहचान

मॉडल और ब्यूटी क्वीन होने के साथ-साथ तान्या एक लोकप्रिय पॉडकास्ट भी होेस्ट करती है. इसमें वह व्यक्तिगत विकास, आत्म-खोज और आध्यात्मिकता जैसे विषयों पर चर्चा करती हैं. महाकुंभ के दौरान भगदड़ से जुड़े अपने अनुभव को साझा करने के बाद उनका वीडियो वायरल हुआ और उन्हें व्यापक पहचान मिली.

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल के झगड़े और वायरल क्लीप

बिग बॉस के घर में तान्या अब तक कुनिका सदानंद और नीलम गिरी को छोड़कर लगभग सभी से भिड़ चुकी हैं. उनकी पहली झड़प अशनूर कौर से हुई उसके बाद बसीर और जीशान कादरी से भी बहस हुई. हालिया एपिसोड में उनकी नेहल चुडासमा के साथ भी जमकर नोकझोंक देखने को मिली.

calender
03 September 2025, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag