Bigg Boss 19: उम्र को लेकर शो में झूठ बोलती पकड़ी गईं तान्या मित्तल, पुराने यूट्यूब Video ने किया खुलासा
Tanya Mittal Age Controversy : बिग बॉस 19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल की उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शो में उन्हें 25 साल का बताया गया, जबकि उनके पुराने यूट्यूब वीडियो में वे खुद को 1995 में जन्मी बताती हैं. सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से वायरल है, और दर्शकों का आरोप है कि शो की टीम जानबूझ कर प्रतिभागियों की उम्र छुपा रही है. तान्या की विश्वसनीयता पर अब सवाल उठ रहे हैं.

Tanya Mittal Age Controversy : बिग बॉस 19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल एक के बाद एक विवादों में घिरती जा रही हैं. पहले उनके बयानों और व्यवहार ने सुर्खियां बटोरीं, अब उनकी उम्र को लेकर नया विवाद सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रहा है. शो में उनके द्वारा बताई गई उम्र और उनके पुराने यूट्यूब वीडियो में बताए गए जन्म वर्ष में साफ अंतर देखा गया है, जिससे दर्शकों के बीच भ्रम और सवाल दोनों खड़े हो गए हैं.
यूट्यूब के अनुसार 2025 में 30 साल की हो चुकी तान्या
शो के प्रमोशनल ग्राफिक्स में तान्या का जन्म वर्ष 2000 बताया गया है, जिससे उनकी उम्र 25 वर्ष बनती है. लेकिन, उनके ‘तान्या मित्तल शो’ यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में उन्होंने खुद अपना जन्म 27 सितंबर 1995 को बताया है. यह खुलासा उन्होंने अंकशास्त्री अरविंद सूद के साथ बातचीत में किया, जहाँ उन्होंने जन्म स्थान ग्वालियर और समय दोपहर 2:55 बताया. इसका मतलब यह है कि वह 2025 में 30 साल की हो चुकी हैं, न कि 25.
https://youtu.be/nWIK5MFzAF4?si=dV_JUah4AgVpp3bi
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया, मीम्स से लेकर ताने तक
यूज़र्स ने इस विरोधाभास पर जमकर तंज कसे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “अगर तान्या 25 की हैं, तो मैं नवजात बच्चा हूँ.” दूसरे यूज़र ने मज़ाक उड़ाया, “वह कहती हैं कि वह 27 सालों से शाम 6 बजे के बाद बाहर नहीं निकलीं – लेकिन उनकी उम्र 25 बताई जा रही है.” तीसरे ने टिप्पणी की, “ये 2000 ईसा पूर्व वाली उम्र है शायद!” कुछ ने यह भी आरोप लगाया कि प्रोडक्शन टीम ही प्रतिभागियों की उम्र में हेरफेर कर रही है.
क्या बिग बॉस 19 की टीम ने जानबूझ कर गलत जानकारी दी?
तान्या अकेली नहीं हैं जिनकी उम्र को लेकर विवाद है. एक अन्य प्रतियोगी आवाज ने खुद को 37 वर्ष का बताया, लेकिन शो की आधिकारिक प्रोफाइल में उन्हें 32 साल का दर्शाया गया. इससे यह संदेह और गहरा होता है कि क्या शो की टीम वास्तविक तथ्यों को छुपा रही है?
बिग बॉस में बयानों से मचा बवाल
तान्या एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, उद्यमी और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनकी ऑनलाइन फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है. उनकी ग्लैमरस और आध्यात्मिक छवि ने उन्हें चर्चा का विषय बनाया है, लेकिन बिग बॉस में प्रवेश के बाद से उनके बयानों, उम्र और दावों पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.


