कभी बायोपिक बने तो सलमान निभाएं किरदार...दबंग खान को अपना तीसरा बेटा क्यों कहते थे ही-मैन ?
धर्मेंद्र और सलमान खान के बीच हमेशा से एक गहरा और खास रिश्ता रहा. धर्मेंद्र ने सलमान को अपने परिवार जैसा माना और अपनी बायोपिक में उनके किरदार की कल्पना की थी. सलमान ने भी धर्मेंद्र की बहादुरी, मासूमियत और व्यक्तित्व की सराहना की.

मुंबई : बॉलीवुड के ही-मन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और दंबग सलमान खान के बीच हमेशा से ही एक खास और मजबूत रिश्ता रहा है. धर्मेंद्र ने कई मौकों पर सलमान को केवल एक अभिनेता नहीं बल्कि अपने परिवार जैसा मानकर प्यार और सम्मान जताया. वहीं सलमान खान ने भी धर्मेंद्र को अपने आदर्श और पिता समान माना. दोनों के बीच का यह बंधन केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि निजी जीवन और सिनेमा दोनों में एक-दूसरे के प्रति गहरी सम्मान और स्नेह की झलक दिखाई देती रही.
सलमान में मेरी कई खूबियां है...
सलमान के बारे में धर्मेंद्र की यादें
धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म यमला पगला दीवाना के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी सलमान की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार सलमान को देखा, वह झील के पास शूटिंग कर रहे थे और कैमरा झील में गिर गया. सलमान बिना किसी डर के पानी में कूद गए और कैमरा निकाल लाए. धर्मेंद्र ने इसे उनके बहादुर और भावुक स्वभाव का प्रमाण बताया और कहा कि सलमान न केवल बहादुर बल्कि सच्चे और नेक दिल इंसान हैं.
सलमान की नजर में धर्मेंद्र
सलमान खान ने भी कई मौकों पर अपने गुरु और आदर्श धर्मेंद्र के व्यक्तित्व की तारीफ की. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र का लुक, चेहरे की मासूमियत और बॉडी लैंग्वेज उन्हें हमेशा आकर्षित करती थी. सलमान के अनुसार, धर्मेंद्र में खूबसूरती और मर्दानगी का अद्भुत मिश्रण है, जो उन्हें हर वक्त खास बनाता रहा.
सिनेमा में साथ काम और कैमियो
धर्मेंद्र और सलमान खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया. प्यार किया तो डरना क्या में उनके बीच का बॉन्ड दर्शकों को काफी पसंद आया. इसके अलावा दोनों ने ओम शांति ओम में गेस्ट अपीयरेंस किया और धर्मेंद्र की यमला पगला दीवाना: फिर से में सलमान स्पेशल कैमियो करते दिखे. ये सभी उदाहरण उनके मजबूत और गहरे रिश्ते का सजीव प्रमाण हैं.


