score Card

लंबे बाल, सॉलिड स्टाइल: बॉबी देओल का नया लुक इंटरनेट पर मचा रहा तहलका!

बॉबी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं. ‘रामायण’ में कुंभकरण न बनने की खबरों के बीच उनका लंबा बालों वाला नया लुक वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि ये लुक उनकी अगली फिल्म का है, जिसके लिए उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. फैंस हैं बेहद उत्साहित.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड के ‘लॉर्ड’ कहे जाने वाले बॉबी देओल का जलवा थमता नहीं दिख रहा. 'एनिमल' में खतरनाक विलेन का रोल निभाने के बाद बॉबी को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, खासकर नेगेटिव रोल्स के लिए. जहां कुछ फिल्मों में वो अपनी धाक जमा चुके हैं, वहीं कई मेगा बजट प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं. इन दिनों वो साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में बराबरी से एक्टिव हैं और अब जो उनका नया लुक सामने आया है, उसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.

हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट के जरिए बॉबी देओल का नया लुक सामने आया है. तस्वीरों में वह लंबे बाल, सॉल्ट एंड पेपर दाढ़ी-मूंछ और रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शर्ट और जैकेट कैरी किया हुआ है, और ऐसा लगता है जैसे किसी मेथड एक्टिंग वाली फिल्म के लिए वो पूरी तरह बदल चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा जोरों पर है.

15 किलो वजन घटाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल ने अपने इस नए किरदार के लिए करीब 15 किलो वजन घटाया है. यह वजन घटाना उनकी फिल्म के कैरेक्टर की फिजिकल डिमांड थी. इस मेथड ट्रांसफॉर्मेशन से साफ है कि बॉबी अब सिर्फ स्क्रीन पर दिखाई देने नहीं, बल्कि सिनेमा में बदलाव लाने आए हैं.

कौन-कौन सी फिल्में हैं लाइन में?

बॉबी देओल फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. इनमें सबसे चर्चित है आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल फिल्म ‘Ba*ds ऑफ बॉलीवुड’**, जिसमें बॉबी देओल का नेगेटिव रोल बताया जा रहा है. इसके अलावा YRF की ‘अल्फा’ में भी उनकी एंट्री होने की खबर है. साउथ इंडस्ट्री में वो जल्द ही 'हरि हरा वीरा मल्लू' से वापसी करने वाले हैं.

एड या फिल्म? फैंस में सस्पेंस बरकरार

हालांकि कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि यह नया लुक किसी विज्ञापन—शायद चिंग्स के एड—का भी हिस्सा हो सकता है, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आ सकते हैं. लेकिन यदि यह किसी फिल्म का हिस्सा है, तो बॉबी देओल एक बार फिर भौकाल मचाने के लिए तैयार हैं.

वर्कआउट का फल मिल गया

बॉबी देओल बीते कुछ महीनों से लगातार जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे थे. अब इस लुक और ट्रांसफॉर्मेशन ने साबित कर दिया है कि वो कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं. आखिरी बार वो ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे, लेकिन अगली बार वो शायद बॉलीवुड के सबसे डेडली विलेन के रूप में सामने आएं!

calender
09 July 2025, 03:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag