score Card

दिवाली की धूम में डूबा बॉलीवुड: सितारों ने खास अंदाज में से मनाया त्योहार, फैंस को भेजे खास शुभकामनाएं

Diwali 2025 Bollywood Stars: बॉलीवुड में दिवाली की धमाल मचा हुआ है. सितारे फैंस को बरस रहे हैं शुभकामनाएं, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने दिया स्पेशल मैसेज. ऊपर से कई स्टार्स ने अपने सेलिब्रेशन की ग्लैमरस झलकियां भी शेयर की हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Diwali 2025 Bollywood Stars: पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड भी दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. हर तरफ चकाचौंध, पारंपरिक ड्रेस और रंगोली की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बड़े-बड़े सितारों ने अपने-अपने अंदाज में दिवाली का स्वागत किया और अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं दीं. बच्चन से लेकर कपूर, और शेट्टी से लेकर भट्ट तक, हर किसी ने इस खास मौके को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. तो आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ खास झलकियों पर.

अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की. पोस्ट में वह पारंपरिक कपड़े में नजर आए और अपने स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीत लिया.

आलिया भट्ट का लुक

आलिया भट्ट ने इस बार कपूर परिवार के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने करीना कपूर के घर प्री-दिवाली पार्टी की और खास तौर पर सजी-धजी नजर आईं. आलिया ने हैवी साड़ी और पारंपरिक ज्वेलरी के साथ बेहद आकर्षक अंदाज में सबका ध्यान खींचा.

अक्षय कुमार ने भी भेजी बधाइयां

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस पर्व को 'रौशनी का त्यौहार' बताते हुए सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.

शिल्पा शेट्टी और शमिता की रंगोली

शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी ने इस बार मिलकर घर पर रंगोली बनाई. दोनों बहनों ने इस खास पल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें वे ट्रेडिशनल सूट में जमीन पर बैठकर रंगोली सजाती नजर आईं. रंग-बिरंगी रंगोली और दीयों से सजा उनका घर लोगों को खूब पसंद आया.

calender
20 October 2025, 01:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag