score Card

चलते-चलते अचानक से गिर पड़े बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र, फैंस में बढ़ी चिंता...वायरल हुआ Video

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र आज सुलक्षणा पंडित जी के प्रेयर मीट पर श्रद्धांजलि देने गए थे इस दौरान उनका पैर अचानक से फिसल गया और वो गिर गए. हालांकि, वे जैसे ही गिरे वहां पर मौजूद लोग उनको उठाने के लिए आगे आए और उठाया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुबंई : बॉलीवुड के शास्त्रीय और बहुप्रशंसित अभिनेता जितेंद्र, जो कि इस समय 83 वर्ष के हैं, हाल ही में एक अप्रत्याशित हादसे का शिकार हो गए. हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन हुआ था और उनके निधन के बाद उनके प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में सिनेमा जगत के कई कलाकार मौजूद थे. जितेंद्र भी इस मौके पर सुलक्षणा पंडित को श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे.

प्रेयर मीट के दौरान हुआ फिसलने का हादसा

आपको बता दें कि जितेंद्र जब प्रेयर मीट में आगे बढ़ रहे थे और सामने कैमरे की ओर ध्यान दे रहे थे, तो उन्होंने फर्श की ओर ध्यान नहीं दिया. इसी वजह से उनका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर पड़े. यह घटना वहां मौजूद लोगों के लिए भी चौंकाने वाली थी. जैसे ही वह गिरे, उपस्थित लोग तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें उठाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल बन गया है.

जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे फैंस 
जितेंद्र के गिरने के इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स और फैंस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने अपनी चिंता जाहिर की और उनके जल्द ठीक होने की कामना की. एक यूजर ने लिखा, "आशा करते हैं कि वो सही होंगे", जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, "पैर फिसल गया था, लेकिन भगवान उन्हें सुरक्षित रखें". कई अन्य कमेंट में उनके फैंस ने कहा कि उन्हें यह देखकर बुरा लगा और उन्होंने प्रार्थना की कि उन्हें कोई गंभीर चोट न लगी हो.

कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं
फिलहाल, जितेंद्र के गिरने के बाद उनके चोट की वास्तविक स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि वहां मौजूद लोग और उनके करीबी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट न पहुँचे. 83 वर्ष की उम्र में इस तरह का गिरना निश्चित रूप से चिंता का विषय है. इसके बावजूद, उनके प्रशंसक और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग उनके स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

calender
10 November 2025, 07:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag