score Card

बिहार में NDA की सरकार नहीं बनी तो क्या साथ रहेंगे या छोड़ देंगे...जानिए चिराग पासवान ने क्या दिया जवाब

बिहार में कल यानी 11 नवंबर को दूसरे का चरण का मतदान होना है. इसी बीच लोजपा (R) चिराग पासवान से पूछा गया कि यदि नतीजे आपके पक्ष में नहीं रहे और बिहार में NDA की सरकार नहीं बनी तो क्या आप गठबंधन से अलग हो जाएंगे. इसका जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि...

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने दल की राजनीतिक स्थिति और गठबंधन के प्रति अपनी स्पष्ट स्थिति साझा की है. उनकी पार्टी कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और हाल ही में आए कुछ ओपिनियन पोल में उनकी पार्टी की संभावित प्रदर्शन कमजोर बताया गया. बावजूद इसके चिराग पासवान ने साफ किया कि वे एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपने समर्थन से कहीं नहीं हटेंगे.

गठबंधन से अलग होने की अफवाहों पर बोले चिराग

आपको बता दें कि कुछ मीडिया सवालों में पूछा गया कि अगर बिहार में सरकार नहीं बन पाती है तो क्या वे एनडीए से अलग हो जाएंगे. इस पर चिराग पासवान ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उनका पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास और सम्मान इतना गहरा है कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री हैं, वे कहीं नहीं जाएंगे. चिराग ने कहा कि वे पीएम मोदी से बहुत प्यार करते हैं और यही कारण है कि वे एनडीए में शामिल हैं. उनका मानना है कि गठबंधन में उनकी उपस्थिति सिर्फ उनके और पीएम मोदी के आपसी सम्मान और विश्वास के कारण है.

राहुल गांधी और विपक्ष पर बोले चिराग 
चिराग पासवान ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से जेन डेमोक्रेसी जैसे आह्वान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह कदम देश और लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. उनका मानना है कि विपक्ष केवल अपनी हार या जीत के लिए देश को अशांत करने का प्रयास कर रहा है. चिराग ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को सोचने की जरूरत है कि उनका इरादा आखिरकार क्या है और उन्हें ऐसे कदम नहीं उठाने चाहिए जो सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता को प्रभावित करें.

हर परिवार में कोई न कोई बुजुर्ग
चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पर की गई टिप्पणियों पर भी ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना समाज की जिम्मेदारी है. कोई भी व्यक्ति किसी बुजुर्ग का मजाक नहीं बना सकता, क्योंकि हर परिवार में कोई न कोई बुजुर्ग होता है और उनका सम्मान करना आवश्यक है.

तेजस्वी को फिटनेस पर और ध्यान देने की आवश्यकता
चिराग पासवान ने अपने पॉडकास्ट में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भले ही तेजस्वी यादव एक दौर में एथलीट रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य पर और ध्यान देने की आवश्यकता है. चिराग ने इसे एक हल्के तंज के रूप में कहा, लेकिन इसे भी चुनावी चर्चा का हिस्सा माना जा रहा है.

calender
10 November 2025, 06:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag