score Card

जयपुर में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, मलबे में दबे 4 मजदूर...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जयपुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा शहर के पन्नी गरान मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की दीवार अचानक गिरने से हुई. जब यह हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में चार मजदूर काम कर रहे थे जो मलबे में नीचे दब गए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

राजस्थान : जयपुर के पन्नी गरान मोहल्ले में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ, जब निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की दीवार और छत का हिस्सा अचानक गिर गया. हादसे के समय बेसमेंट में काम कर रहे चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

जोरदार आवाज के साथ छत का हिस्सा ढहा 

आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ. जोरदार आवाज के साथ दीवार और छत का हिस्सा ढह गया और पूरा इलाका धूल से भर गया. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा.

रेस्क्यू ऑपरेशन और बचाव प्रयास जारी, 
सुभाष चौक थाना प्रभारी किशन कुमार यादव ने बताया कि बेसमेंट पर छत डालते समय दीवार भरभराकर गिर गई. मलबे में दबे चार मजदूरों को निकालने के लिए सिविल डिफेंस और SDRF की टीम लगी हुई है. अब तक एक मजदूर को बाहर निकालकर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रेस्क्यू के लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है.

हादसे की संभावित वजह
एसीपी (माणक चौक) प्रियांश कविया के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि निर्माण के दौरान दीवार पर अधिक लोड पड़ने के कारण वह गिर गई. हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण है क्योंकि बेसमेंट काफी गहरा है. सभी प्रयास मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सावधानीपूर्वक किए जा रहे हैं.

बचाव कार्य में जुटी SDRF टीम 
मौके पर पुलिस, सिविल डिफेंस और SDRF लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं. थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि सभी टीमों द्वारा मलबा हटाने और बाकी मजदूरों को निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. इस हादसे ने निर्माण सुरक्षा और मजदूर सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उजागर किया है. स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम हर संभव प्रयास कर रही है ताकि सभी घायल मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके.

calender
10 November 2025, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag