छावा अभी भी जंगल में घूम रहा है! जयपुर में विक्की कौशल का धमाकेदार अंदाज

विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' को प्रमोट करने जयपुर पहुंचे, जहां फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. ट्रेडिशनल लुक में नजर आए विक्की कभी ढोल पर थिरके, तो कभी पुलिसवालों संग फोटो खिंचवाई. राज मंदिर थिएटर में हुए इस प्रमोशन इवेंट की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब वायरल हो रही हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. क्या खास है इस प्रमोशन में? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में पूरी जान झोंक रहे हैं. हाल ही में वो जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने फैंस के साथ जमकर मस्ती की. ट्रेडिशनल लुक में नजर आए विक्की कभी पुलिसवालों के साथ फोटो खिंचवाते दिखे, तो कभी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए.

फैंस के बीच दिखी जबरदस्त दीवानगी

जयपुर के राज मंदिर थिएटर में विक्की कौशल का स्वागत जबरदस्त तरीके से हुआ. वहां उनकी झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी. प्रमोशन के दौरान विक्की ने ना सिर्फ अपनी फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ाया, बल्कि थिएटर के बाहर ढोल की थाप पर भी झूमते दिखे.

पुलिसवालों संग ली तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाईं. उनके इस अंदाज को फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. विक्की ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "छावा अभी भी जंगल में घूम रहा है! आ रहा है... 10 दिन में..."

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. यह पहली बार होगा जब ये दोनों कलाकार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

calender
04 February 2025, 08:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो