score Card

बिग बॉस हाउस के अंदर कपड़े ऐसे प्रेस होते हैं, इस खास मशीन की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Bigg Boss के घर में तो हर कंटेस्टेंट हर टास्क के बाद भी रेड कार्पेट लुक में नजर आता है ना? साड़ी हो, शेरवानी हो, गाउन हो या क्रिएटिव कॉस्ट्यूम सब कुछ एकदम क्रिस्प और परफेक्ट! अब आप सोच रहे होंगे कि भाई, घर में तो आयरन-बोर्ड भी नहीं दिखता, फिर ये लोग कपड़े इतने शानदार कैसे प्रेस कर लेते हैं?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: बिग बॉस 19 अब फाइनल राउंड की ओर बढ़ रहा है और शो के अंदर कंटेस्टेंट्स के ग्लैमरस लुक हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लगभग हर एपिसोड में प्रतिभागी बेहतरीन आउटफिट पहने नजर आते हैं, और इसी के साथ उन्हें कपड़ों को प्रेस करते हुए भी कई बार कैमरे ने कैद किया है. हाल ही में सामने आई तस्वीरों में कंटेस्टेंट प्रणीत भी अपनी जैकेट पर प्रेस करते दिखाई दिए, लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने आयरन नहीं बल्कि एक मॉडर्न गैजेट का इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में दिखा यह गैजेट Garment Steamer है. ऑनलाइन सर्च करने पर पता चलता है कि मार्केट में इसकी कई वैराइटी उपलब्ध हैं, जो कपड़ों की सिलवटों को बेहद आसान तरीके से मिनटों में दूर कर देती हैं. यह गैजेट आजकल फैशन लवर्स और ट्रैवलर्स दोनों के लिए जरूरी बन चुका है.

क्या है Garment Steamer?

Garment Steamer एक आधुनिक स्ट्रीमिंग डिवाइस है जो गर्म भाप के जरिए कपड़ों की सिलवटें हटाने में मदद करता है. इसे पारंपरिक आयरन का स्मार्ट विकल्प माना जाता है. यह दो मुख्य प्रकारों में मिलता है, हैंडहेल्ड स्टीमर और स्टैंड वाले स्टीमर.

कीमत और उपलब्धता

  • मार्केट में Garment Steamer की कीमत ब्रांड और फीचर्स के हिसाब से अलग-अलग है.

  • हैंगर स्टैंड के साथ आने वाले स्टीमर की कीमत लगभग ₹6,625 है.

  • Xiaomi अपने हैंडहेल्ड स्टीमर को ₹1,859 में बेचता है.

  • Philips जैसे बड़े ब्रांडों के स्टीमर की कीमत करीब ₹3,000 तक जाती है.

  • कंपैक्ट और हल्के हैंडहेल्ड स्टीमर उन लोगों के लिए बेहतर हैं जो रोज कुछ कपड़े प्रेस करते हैं, जबकि भारी मात्रा में कपड़े प्रेस करने वालों के लिए स्टैंड वाले स्टीमर ज्यादा उपयुक्त हैं.

स्टीमर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

स्टीम आउटपुट

स्टीमर खरीदते समय स्टीम आउटपुट पर जरूर ध्यान दें. बड़ा वाटर टैंक अधिक समय तक भाप देने में सक्षम होता है, जिससे कपड़े जल्दी और अच्छे से प्रेस हो जाते हैं.

 फैब्रिक सेफ्टी

Garment Steamer सभी तरह के फैब्रिक के लिए सुरक्षित माना जाता है—विशेष रूप से सिल्क, रेयान और हल्की साड़ियों के लिए. खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि डिवाइस मल्टी-फैब्रिक कम्पैटिबल हो और नाजुक कपड़ों को नुकसान न पहुंचाए.

calender
01 December 2025, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag