धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुए भर्ती...जानिए कैसी है अब हालत ?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को नियमित चेकअप और उम्र को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके स्वास्थ्य में कोई गंभीर परेशानी नहीं है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती की खबर सुनकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

महाराष्ट्र : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की शुक्रवार, 31 अक्टूबर को अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इलाज और नियमित चेकअप के लिए क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनकी सेहत में कोई गंभीर समस्या नहीं है. उम्र को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाते हुए उन्हें अस्पताल लाया गया.

खबर सुनकर चिंतित हो गए फैंस

दरअसल, धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे. लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. अगर उनकी तबीयत गंभीर होती, तो उन्हें पास के अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया जाता. फिलहाल उनका स्वास्थ्य सामान्य बताया गया है और अस्पताल में केवल निगरानी के लिए रखा गया है.

अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' में धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रचार में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वे अगस्त्य नंदा के दादा का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध और वीर अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है. अरुण खेत्रपाल को उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है.

बॉलीवुड में धर्मेंद्र का योगदान
आपको बता दें कि 70-80 के दशक में धर्मेंद्र टॉप एक्टर्स में शामिल थे और अब भी अपने अनुभव और सक्रियता के कारण फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्हें फैंस ने 'ही-मैन' का टैग भी दिया. सोशल मीडिया पर भी धर्मेंद्र अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और अपनी एक्टिव उपस्थिति बनाए रखते हैं. धर्मेंद्र की अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने उनके फैंस में चिंता पैदा की थी, लेकिन उनकी सेहत ठीक बताई जा रही है और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिलने की संभावना है.

अपकमिंग फिल्म में दिखेंगे दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 
बता दें कि धर्मेंद्र जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखेंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध और वीर अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है. फैंस के लिए राहत की खबर है कि उनकी तबीयत सामान्य है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag