score Card

रिलीज से पहले सेंसर किया गया.... सरदार जी 3' पर बोले दिलजीत, क्या हानिया आमिर बनी वजह?

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर विरोध तेज हो गया है। इसी बीच दिलजीत ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने अटकलों को और हवा दे दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण यह प्रोजेक्ट भारत में विवादों के घेरे में आ गया है. इस विवाद के बीच दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

हालांकि इस पोस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह ‘सरदार जी 3’ से जुड़ा है, लेकिन असल में यह उनकी एक और फिल्म ‘पंजाब 95’ को लेकर था, जिसे अब तक भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है. इसके बावजूद दिलजीत अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ओवरसीज प्रमोशन जारी रखे हुए हैं.

क्या था दिलजीत का पोस्ट?

सोमवार को दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा था, "Censored before release?"यह पोस्ट उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ से जुड़ी थी, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को CBFC की ओर से 127 कट्स की सिफारिश की गई थी, जिसे डायरेक्टर और दिलजीत दोनों ने मानने से इनकार कर दिया.

पोस्ट में जर्नलिस्ट सुनयना सुरेश के उस अनुभव का ज़िक्र था, जिसमें उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि “निर्देशक और अभिनेता इस प्रोजेक्ट के लिए मजबूती से खड़े हैं, भले ही रिलीज रोकी गई हो.' दिलजीत का यह पोस्ट ऐसे समय पर आया है, जब ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के शामिल होने से फिल्म पहले से ही विवादों में है.

‘पंजाब 95’ की कहानी क्या है?

यह फिल्म पंजाब के उथल-पुथल वाले आतंकवाद काल में मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले जसवंत सिंह खालड़ा की कहानी कहती है. उन्होंने 1984 से 1994 के बीच हज़ारों लावारिस शवों की सामूहिक अंत्येष्टि की जांच की थी. 1995 में उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में गुमशुदगी हुई और 2005 में चार पुलिस अधिकारियों को उनके अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 2007 में हाईकोर्ट ने उनकी सजा को उम्रकैद में बदल दिया. इस फिल्म को हनी त्रेहन ने डायरेक्ट किया है और रॉनी स्क्रूवाला के बैनर RSVP Movies ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को अब तक CBFC की मंजूरी नहीं मिली और इसे 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया जाना था, लेकिन बिना किसी कारण बताए आयोजकों ने इसे हटा दिया.

हानिया को लेकर ‘सरदार जी 3’ में विवाद

दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें हानिया आमिर की झलक सामने आई. इसके बाद से फिल्म विवादों में आ गई. खासकर भारत-पाक तनाव और हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद, हानिया के साथ दिलजीत के काम करने पर लोग भड़क उठे. FWICE ने यहां तक कहा कि “दिलजीत ने भारतीय भावनाओं को आहत किया है, इसलिए उनकी फिल्मों को भारत में बैन किया जाए.'

क्या है ‘सरदार जी 3’ की कहानी?

फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने फेमस किरदार ‘सरदार जी’ के रूप में नजर आएंगे, जो एक भूत पकड़ने वाला शिकारी है. इस बार उनकी कहानी यूनाइटेड किंगडम के एक हवेली में घटित होती है, जहां उन्हें एक आत्मा से छुटकारा दिलाने के लिए बुलाया जाता है. फिल्म में हानिया आमिर और नीरू बाजवा, दोनों ही उनके अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा है, "सरदार जी 3 केवल विदेश में 27 जून को रिलीज हो रही है. फाड़ लाओ भूंद दिआं लत्तन" यह पोस्ट साफ कर देता है कि फिल्म केवल ओवरसीज में रिलीज होगी, भारत में नहीं.

‘सरदार जी 3’ स्टार कास्ट 

आपको बता दें कि ‘सरदार जी 3’ का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ-साथ मनव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. पहली ‘सरदार जी’ फिल्म 2015 में रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित की गई थी, जिसमें नीरू बाजवा और मैंडी टाकर थी. इसका दूसरा भाग 2016 में आया था. अब तीसरे भाग में अंतरराष्ट्रीय सेटिंग और पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को राजनीतिक बहस के केंद्र में ला दिया है.

calender
24 June 2025, 11:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag