ED ने Prakash Raj को भेजा समन, इस केस में बढ़ सकती है अभिनेता की मुश्किलें
Prakash Raj: बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की परेशानियां बढ़ने लगी है. प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिग केस में उन्हें ED ने तलब किया है. बता दें कि प्रवर्तन निरेशालय ED ने त्रिची स्थित पार्टरनरशिप फर्म, प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ मनी...

Prakash Raj: बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की परेशानियां बढ़ने लगी है. प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिग केस में उन्हें ED ने तलब किया है. बता दें कि प्रवर्तन निरेशालय ED ने त्रिची स्थित पार्टरनरशिप फर्म, प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अभिनेता प्रकाश राज को समन जारी किया है.
Enforcement Directorate issues summon to actor Prakash Raj in an alleged money laundering case linked to a ponzi scheme.
(file photo) pic.twitter.com/Xkm9vEqADa— ANI (@ANI) November 23, 2023
बीते दिन बुधवार यानी 23 नवंबर को जारी एक बयान में, ED ने कहा कि, "जांच से पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य जुड़े व्यक्तियों ने सराफा/सोने के आभूषणों की खरीद की आड़ में सार्वजनिक धन को फर्जी संस्थाओं/प्रवेश प्रदाताओं को हस्तांतरित करके जनता को धोखा दिया".
अपडेट जारी है....


