कनाडा में KAP’S CAFE पर खालिस्तानी हमला, आतंकी हरजीत सिंह ने बताई वजह
खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा के कैफ़े पर कई राउंड फायरिंग हुई, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. स्थानीय पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी है और घटना की जाँच शुरू कर दी है.

Kapil Sharma Cafe: कनाडा में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कैफे पर ताबड़तोड़ गोली बारी हुई.अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाई. बताया जा रहा है कि हमलावर एक कार में आए और तुरंत भाग गए. सौभाग्य से घटना में कोई घायल नहीं हुआ.लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हमला कपिल शर्मा को धमकी देने के लिए था या कैफे को निशाना बनाने के लिए था.
कपिल शर्मा कैफे पर फायरिंग
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट पर कई राउंड गोलाबारी हुई. कथित तौर पर KAP'S CAFE नामक रेस्टोरेंट को निशाना बनाकर गोली बारी की गई.जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सदस्य और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के रडार पर मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस गोलीबारी की जिम्मा लिया है. लाडी के बयान के अनुसार, कपिल शर्मा कथित तौर पर की गई कुछ टिप्पणियों के खिलाफ में गोलीबारी की गई है. खबरों के अनुसार, परिसर में कई राउंड फायरिंग हुई.
BREAKING : Unknown attackers fire several rounds at Indian comedian Kapil Sharma's cafe in Canada. pic.twitter.com/hr7yQ9aQk8
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) July 10, 2025
KAP’S CAFE की ओपनिंग
KAP’S CAFE कुछ ही दिन पहले कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में लॉन्च किया था. इसका सॉफ्ट लॉन्च वीकेंड पर हुआ था और इसे स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. सोशल मीडिया पर कपिल और गिन्नी ने कैफे की तस्वीरें शेयर की थीं और अपने फैंस का आभार जताया था. कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी कपिल को बधाई दी थी. यह कैफे धीरे-धीरे एक लोकप्रिय जगह बन रहा था, जहां भारतीय खाने और माहौल का अनुभव मिल रहा था.
कपिल शर्मा ने अब तक नहीं दिया कोई प्रतिक्रिया
हमले के बाद कनाडा में बसे भारतीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है. फायरिंग की इस घटना ने विदेश में भारतीय हस्तियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कपिल शर्मा की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आई है. फैंस कपिल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके बयान का इंतजार कर रहे हैं.


