score Card

'कॉन्ट्रोवर्सी सुनने आए हो...', तलाक की खबरों के बीच एक साथ बप्पा का स्वागत करते दिखें गोविंदा-सुनीता

गणेश चतुर्थी पर गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साथ मिलकर बप्पा का स्वागत किया और तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया. कपल की बॉन्डिंग, ट्विनिंग लुक और सुनीता के बयानों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

Govinda-Sunita welcoming Bappa: गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा फिर एक साथ नजर आए. तलाक की खबरों के बीच इस कपल ने मिलकर घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की और पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाया. दोनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे का साथ दिया बल्कि पैपराजी को मिठाई बांटकर भी खुशियां साझा कीं.

हाल ही में ये चर्चा थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर 'चीटिंग' का आरोप लगाकर तलाक की अर्जी दी है. लेकिन गणेश चतुर्थी पर दोनों का एकसाथ पूजा करते और कैमरे के सामने पोज देते दिखना, अफवाहों पर विराम लगा देता है.

गणेश चतुर्थी पर साथ दिखे गोविंदा और सुनीता

इस मौके पर कपल ने मिलकर गणपति बप्पा का स्वागत किया. तस्वीरों और वीडियोज में दोनों के चेहरे पर त्योहार की रौनक और खुशी साफ झलक रही थी. उन्होंने पैपराजी से भी गर्मजोशी से मुलाकात की और उन्हें मिठाई बांटी.

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पैपराजी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों को लेकर सवाल करते हैं. इस पर सुनीता मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं कि आप यहां कॉन्ट्रोवर्सी सुनने आए हैं या बप्पा के दर्शन करने? इसके बाद वो और गोविंदा हंस पड़ते हैं और सुनीता साफ कहती हैं कि कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है. 

गोविंदा सिर्फ मेरा ही है- सुनीता आहूजा

एक और वीडियो सामने आया, जिसमें सुनीता आहूजा पैपराजी से कहती दिखीं कि हमें साथ देखकर आपके मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ा? इसके बाद उन्होंने जोड़ा कि अगर हमारे बीच कुछ होता तो क्या हम इतने करीब होते? कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे भगवान आ जाएं या शैताननी. वो फिल्म का डायलॉग है ना – मेरा पति सिर्फ मेरा है… वैसे ही मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है, किसी और का नहीं.  जब तक हम खुद किसी बात पर कुछ न कहें, आप भी कोई राय न बनाइए. 

मैरून आउटफिट में कपल की ट्विनिंग

त्योहार के अवसर पर गोविंदा और सुनीता ने मैरून कलर के आउटफिट पहनकर सबका ध्यान खींच लिया. सुनीता मैरून सिल्क साड़ी और गजरे से सजी बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं गोविंदा मैरून कुर्ते के साथ गोल्डन चुनरी ओढ़े हुए बेहद आकर्षक नजर आए. दोनों की ये ट्विनिंग फैंस को खूब पसंद आई.

पूजन में बेटे यशवर्धन भी दिखे

इस खास मौके पर गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन भी मौजूद रहे. उन्होंने गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर पूजन किया और कैमरे में कैद हुए. गोविंदा और सुनीता ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. दोनों ने साथ मिलकर गणपति बप्पा के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. उनकी बॉन्डिंग और मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया.

calender
27 August 2025, 05:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag