score Card

मैंने कुछ नहीं कहा... हनिया आमिर ने वायरल बयान पर दी सफाई, कहा- PM मोदी से अपील की बात झूठी

पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर ने हाल ही में वायरल हो रहे एक फर्जी बयान पर सफाई दी है, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंस्टाग्राम बैन हटाने की अपील की है. हनिया ने इस बयान को पूरी तरह मनगढ़ंत बताया और कहा कि यह उनकी सोच और पहचान को गलत तरीके से दर्शाता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक फर्जी बयान के जरिए यह दावा किया गया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंस्टाग्राम बैन हटाने की अपील की है. हालांकि, अब हनिया आमिर ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि यह बयान पूरी तरह से मनगढ़ंत है और उनके व्यक्तित्व को गलत तरीके से दर्शाता है.

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. इन्हीं में से एक नाम हनिया आमिर का भी है, जिनका प्रोफाइल अब भारतीय दर्शकों के लिए नजर नहीं आ रहा है. इसी डिजिटल ब्लॉकेड के बीच उनका एक फर्जी बयान वायरल हुआ, जिसके जरिए यह झूठ फैलाया गया कि उन्होंने मोदी सरकार से इस फैसले को पलटने की अपील की है.

हनिया आमिर ने दी साफ-साफ सफाई

हनिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक विस्तृत बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस वायरल झूठ का खंडन किया और इसे गलत जानकारी फैलाने वाला बताया. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मेरे नाम से एक बयान झूठे तौर पर जोड़ा गया है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. मैं साफ करना चाहती हूं कि यह बयान मैंने नहीं दिया है और न ही मैं इससे सहमत हूं. यह पूरी तरह से झूठा है और मेरी सोच और पहचान को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है.'

पहलगाम हमले को लेकर जताया दुख

अपने पोस्ट में हनिया ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवेदना भी जताई. उन्होंने कहा कि इस तरह के समय में एक-दूसरे के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है, न कि किसी तरह की राजनीतिक बयानबाज़ी. हनिया ने लिखा, 'यह समय बेहद संवेदनशील और भावनात्मक है. मेरी संवेदनाएं उन मासूम जानों के साथ हैं जो इस हालिया त्रासदी में खत्म हो गई. इस तरह का दर्द असली होता है और इसके लिए सहानुभूति की ज़रूरत है, न कि राजनीतिक एजेंडा चलाने की. हमें याद रखना चाहिए कि चरमपंथियों की कार्रवाई किसी भी देश या उसके पूरे लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती.

झूठी खबरों से बचने की अपील

हनिया आमिर ने अपने प्रशंसकों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से आग्रह किया कि वे किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करें. उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'मेरे प्रिय प्रशंसकों, आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ है. मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करती हूं कि किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई परखें और इन कठिन समयों में दया और स्पष्टता के साथ आगे बढ़ें. आइए हम सच्चाई, सहानुभूति और एकता को प्राथमिकता दें. मैं हमेशा सकारात्मकता और सम्मान फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'

कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट बैन

हनिया आमिर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कई अन्य चर्चित चेहरों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में प्रतिबंधित किए जा चुके हैं. इनमें अली ज़फर, सानम सईद, बिलाल अब्बास, मोमीना मुस्तेहसन, इक़रा अज़ीज़, इमरान अब्बास और सजल अली जैसे नाम शामिल हैं.

फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर भी संकट

इस बीच अभिनेता फवाद खान की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के चलते फिल्म की भारतीय रिलीज़ को टाल दिया गया है.

calender
02 May 2025, 04:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag