कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने मुडंवाया सिर, बोलीं- 'मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं'

Hina Khan: हिना खान का अभी कैंसर का इलाज चल रहा है लेकिन इस इलाज के दौरान होने वाली कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट से वो गुजर रही हैं. कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स से लड़ने के लिए वह मेंटल हेल्थ के साथ स्ट्रॉग रहना चाहती हैं. इसलिए भारी मन से उन्होंने खुद अपना सिर मुंडवा लिया. इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hina Khan: फेमस एक्टर्स हिना खान और उनके परिवार के लिए ये वक्त काफी कठिन है. एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं. हाल ही में ये जानकारी उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडियो पर शेयर की थी. हिना का इलाज चल रहा है लेकिन कैंसर के इलाज के दौरान होने वाली कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट से वो गुजर रही हैं.

कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स से लड़ने के लिए वो मेंटल हेल्थ के साथ स्ट्रॉग रहना चाहती हैं. इसलिए भारी मन से उन्होंने खुद अपना सिर मुंडवा लिया. हिना खान ने जब से अपनी सेहत को लेकर जानकारी फैंस के साथ साझा की है, तब से लगातार फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

हिना खान ने मुंडवाया सिर

हिना को ईश्वर के साथ खुद पर विश्वास है कि वह इस जंग को जीत लेंगी. पहली कीमोथेरेपी सेशन के बाद हिना खान ने अपने बालों को छोटा कराया था. अब जैसे-जैसे इलाज का प्रोसेस आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे हिना को साइड इफेक्ट्स दिख रहे हैं. लगातार झड़ते बालों से वह खुद को परेशान नहीं करना चाहती. इसलिए उन्होंने अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया.

इमोशनल वीडियो किया शेयर 

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने ये बड़ा कदम क्यों उठाया. हिना के इस वीडियो में उनका दर्द छलका. इसके साथ ही वो मेंटल हेल्थ पर बात करती नजर आ रही हैं. हिना खान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस ट्रिमर से अपने सिर को मुंडवाती नजर आ रही हैं. साथ ही, उन्होंने फैंस को दिखाया कि कैसे बालों में हाथ फेरने से मुट्ठीभर बाल हाथ में आ जाते हैं.

एक्ट्रस का छलका दर्द

हिना खान ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि  ‘आप इससे तभी जीत सकते हैं जब आप अपने आप को गले लगाते हैं, इसे अपनाते हैं और मैं अपनी इस जंग के घावों को अपनाती हूं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप जब अपना लेते हैं तो हीलिंग के एक कदम और पास आ जाते हैं और मैं सच में अपने जीवन के उस पक्ष पर फोकस करना चाहती हूं.’

मेंटल हेल्थ के लिए उठाया ये कदम

हिना खान ने आगे कहा, ‘मुझे उस प्रोसेस से नहीं गुजरना है. जहां मैं अपने बालों में हाथ डालूं और मुट्ठी भर बाल मेरे हाथ में आ जाएं. ये बहुत स्ट्रेसभरा होता है, बहुत डिप्रेसिंग होता है. मैं उस चीज से नहीं गुजरना चाहती. मुझे उससे पहले ही जो मेरे कंट्रोल में है, वो स्टेप्स लेने हैं. मुझे ये भी लगता है कि अगर आपकी मेंटल हेल्थ सही है तो आपकी शारिरिक हेल्थ उससे 10 गुना बेहतर है. मेंटल हेल्थ मेरे हाथ में है. मुझे इस जर्नी में फिजिकल पेन होगा, लेकिन मैं मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं. हिना खान ने कहा कि ये उसी की ओर एक कदम है.

calender
02 August 2024, 08:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag