score Card

मैं विजय देवरकोंडा से शादी करूंगी...रश्मिका मंदाना ने सबके सामने किया बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरों ने फैंस में उत्साह बढ़ा दिया है. दोनों ने अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया, मगर रश्मिका ने एक इवेंट में कहा कि वह विजय से शादी करेंगी. उनकी सगाई अक्टूबर 2025 में हुई थी और शादी फरवरी 2026 में उदयपुर में होने की संभावना है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय जोड़ी विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना बीते एक महीने से लगातार सुर्खियों में हैं. उनकी सगाई की खबरें हर तरफ चर्चा में हैं. हालांकि दोनों ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन विजय की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों ने सगाई कर ली है और फरवरी 2026 में शादी करने की तैयारी में हैं.

अक्टूबर 2025 में हुई सगाई

आपको बता दें कि विजय और रश्मिका ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा एक गरिमामय चुप्पी बनाए रखी है. बावजूद इसके, उनकी सगाई की अंगूठियां कई बार कैमरे में नजर आ चुकी हैं, जिससे फैंस के बीच यह लगभग तय माना जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी चुन लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सगाई अक्टूबर 2025 में एक इंटीमेट सेरेमनी के रूप में हुई, जिसमें सिर्फ दोनों के परिवार मौजूद थे.

रश्मिका ने खुद दिया शादी का संकेत
अब हाल ही में रश्मिका मंदाना अपनी तेलुगू फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वह ‘ऑनेस्ट टाउनहॉल’ नामक इवेंट में पहुंचीं, जहां छात्रों ने उनसे मजेदार सवाल पूछे. जब एक फैन ने रश्मिका से पूछा कि वह किन एक्टर्स में से किसे डेट, किससे शादी और किसे मारना चाहेंगी, तो रश्मिका ने मुस्कुराते हुए कहा “मैं शायद नारुटो को डेट करूंगी और विजय से शादी करूंगी.” यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग उत्साह से झूम उठे. इस जवाब के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया कि रश्मिका ने विजय देवरकोंडा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है.

मैं नारुटो शिप्पुडेन देखकर बड़ी हुई हूं
इवेंट में रश्मिका ने अपने एनिमे के प्रति प्यार को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि वह केवल एनिमे सीरीज देखती हैं और ‘नारुटो शिप्पुडेन’ उनकी पसंदीदा सीरीज है. वह बोलीं,“मैं नारुटो शिप्पुडेन देखकर बड़ी हुई हूं. इसके सारे 600 एपिसोड मैंने देखे हैं. सासुके और बाकी किरदारों का स्वैग मुझे बेहद पसंद है.” उन्होंने अपने अन्य पसंदीदा एनिमे जैसे ‘डीमन स्लेयर’,‘जुजुत्सु काइसेन’, ‘विंड ब्रेकर’ और ‘द एपोथेकरी डायरीज’ का भी ज़िक्र किया.

शादी की संभावनाएं और फैंस की उत्सुकता
खबरों के मुताबिक, रश्मिका और विजय अगले साल फरवरी 2026 में उदयपुर में एक निजी समारोह में शादी करने वाले हैं. इस शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया जाएगा. फैंस अब इस खूबसूरत जोड़ी की ऑफिशियल वेडिंग अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की प्रेम कहानी लंबे समय से फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है. अब जब खुद रश्मिका ने विजय का नाम लेकर शादी की बात कही है, तो यह जोड़ी जल्द ही साउथ इंडस्ट्री की नई पावर कपल बन सकती है.

calender
08 November 2025, 09:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag