score Card

भारत में बैन हुए पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स, हानिया आमिर और महिरा खान शामिल

India bans Pakistani actors on Instagram: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारत ने कई पाकिस्तानी अभिनेताओं और कंटेंट क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. इसमें हानिया आमिर, महिरा खान, अली जफर और साजल अली जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India bans Pakistani actors on Instagram: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी असर देखने को मिल रहा है. हाल ही में कई पाकिस्तानी अभिनेताओं और कंटेंट क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. इन बैन अकाउंट्स में प्रमुख नाम हानिया आमिर और महिरा खान का भी शामिल हैं. यह कदम जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस फैसले को एक अहम कदम माना जा रहा है.

इन अकाउंट्स को भारत से एक्सेस करते वक्त एक 'Account not available' संदेश दिखाई दे रहा है. इंस्टाग्राम ने इन अकाउंट्स पर यह संदेश देते हुए बताया कि "यह एक कानूनी अनुरोध का पालन करते हुए इस सामग्री को प्रतिबंधित किया गया है." इसके अलावा, कई अन्य पाकिस्तानी सितारे जैसे अली जफर, सानम सईद, बिलाल अब्बास, इक़रा अज़ीज़, इमरान अब्बास और साजल अली के भी इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक किया गया है.

पाकिस्तानी चैनलों के बाद अब सोशल मीडिया पर भी बैन

भारत सरकार की यह कार्रवाई हाल ही में भारतीय सरकार द्वारा 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों के खिलाफ उठाए गए कदम के बाद आई है. इन चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने का आरोप है. इनमें प्रमुख मीडिया संस्थान जैसे डॉन न्यूज, सामा टीवी, एआरवाई न्यूज और जियो न्यूज भी शामिल हैं. इन चैनलों पर भारत विरोधी प्रचार करने और गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है.

भारत ने यह कदम उस आतंकवादी हमले के बाद उठाया था, जिसमें पहलगाम में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले में 25 पर्यटक और 24 हिंदू नागरिक मारे गए थे, जो 1990 और 2000 के दशक के आतंकवाद के दौर की याद दिलाते हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की सहयोगी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

भारत ने उठाए सख्त कदम

भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. इनमें से एक है सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी सीमा पर स्थित एकमात्र व्यापारिक सीमा बिंदु को बंद करना और पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक रिश्तों को कम करना. इसके अलावा, भारत ने इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के आरोप में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों की पहचान की है और उनकी डिजिटल ट्रेसिंग की है.

भारत-पाकिस्तान के तनाव में और वृद्धि

भारत और पाकिस्तान के बीच यह बढ़ता हुआ तनाव दोनों देशों के रिश्तों में नई कड़वाहट ला सकता है. इस संघर्ष की पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते प्रतिबंधों ने दोनों देशों के बीच संवाद की सीमाओं को और भी संकुचित कर दिया है. दोनों देशों के नागरिक अब केवल एक-दूसरे से नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी दूर होते जा रहे हैं, जिससे सांस्कृतिक और सामाजिक आदान-प्रदान में कमी आ रही है.

calender
01 May 2025, 09:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag