score Card

Jaswinder Bhalla: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला, 65 की उम्र में ली आखिरी सांस

पंजाबी सिनेमा और हास्य की दुनिया के चमकता सितारा जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. इस मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता ने 65 वर्ष की आयु में आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन से प्रशंसकों और फिल्म जगत में शोक की लहर छा गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी सिनेमा के चमकते सितारे और हास्य की दुनिया के बेताज बादशाह जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. 65 वर्ष की आयु में, इस दिग्गज अभिनेता ने शुक्रवार तड़के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर ने पंजाबी फिल्म उद्योग और उनके लाखों प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है.जसविंदर भल्ला की अनूठी हास्य शैली और यादगार किरदारों ने उन्हें पंजाबी सिनेमा में एक खास मुकाम दिलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार शनिवार, 23 अगस्त को मोहाली के बालोंगी श्मशान घाट में होगा, जहां पंजाबी फिल्म जगत के कई सहयोगी और प्रशंसक उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहेंगे.

जसविंदर भल्ला का शानदार करियर

जसविंदर भल्ला ने अपने लगभग तीन दशक के लंबे करियर में पंजाबी सिनेमा को अपनी हास्य प्रतिभा से समृद्ध किया. उनकी शुरुआत प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्म 'दूल्हा भट्टी' से हुई और इसके बाद उन्होंने जसपाल भट्टी की हिंदी फिल्म 'माहौल ठीक है' (1999) में अपनी छाप छोड़ी. 'जट्ट एंड जूलियट', 'सरदार जी' और 'कैरी ऑन जट्टा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. खास तौर पर 'कैरी ऑन जट्टा' सीरीज में उनके एडवोकेट ढिल्लों के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. उनके अनोखे कैचफ्रेज और छोटी-छोटी भूमिकाओं को यादगार बनाने की कला ने उन्हें एक अलग पहचान दी. उनकी आखिरी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' 2024 में रिलीज हुई, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान मुख्य भूमिकाओं में थे.

भल्ला के परिवार में कौन-कौन है?

जसविंदर भल्ला की शादी चंडीगढ़ में ललित कला की टीचर परमदीप से हुई थी. उनके बेटे, पुखराज भल्ला, भी अभिनय की दुनिया में कदम रख चुके हैं. इंजीनियरिंग करने के बाद से  पुखराज ने 2000 में म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में कई फिल्मों में काम किया.  पिता-पुत्र की जोड़ी 2013 की फिल्म 'स्टुपिड 7' में एक साथ नजर आई, जिसने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. 

अंतिम विदाई और शोक

जसविंदर भल्ला के निधन से पंजाबी सिनेमा ने एक अनमोल रत्न खो दिया है. उनके प्रशंसक और सहकलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बालोंगी में होगा. पंजाबी फिल्म उद्योग से उनके कई सहयोगियों के शामिल होने की उम्मीद है. यह खबर पंजाबी मनोरंजन जगत के लिए काफी दुखद है, लेकिन उनकी हंसी और किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे.

calender
22 August 2025, 11:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag