30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ कमल हासन ने किया इंटिमेट सीन, Thug Life के ट्रेलर से सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Thug Life Trailer: कमल हासन की फिल्म Thug Life का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर में एक्शन के साथ कुछ इंटिमेट सीन भी देखने को मिले. इन्हीं सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

Thug Life Trailer: दिग्गज अभिनेता कमल हासन की आगामी फिल्म Thug Life का ट्रेलर रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है. जहां एक ओर इसके दमदार एक्शन और ग्रिट्टी नैरेटिव की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर एक इंटिमेट सीन को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. फिल्म में कमल हासन और उनसे करीब 30 साल छोटी अभिनेत्री अभिरामी के बीच फिल्माए गए इंटिमेट मोमेंट्स ने सोशल मीडिया को दो धड़ों में बांट दिया है.
फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए इस सीन को कुछ दर्शक असहज मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ एक काल्पनिक दृश्य है जो कहानी की मांग के अनुसार है. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं, और इसने ऑन-स्क्रीन उम्र के अंतर को लेकर बहस को फिर से हवा दे दी है.
ट्रेलर में विवादित सीन बना चर्चा का केंद्र
Thug Life के ट्रेलर में कमल हासन को अभिनेत्री अभिरामी के साथ एक इंटिमेट सीन करते हुए दिखाया गया है. इस दृश्य में वह उनके सीने पर हाथ रखते हैं और दोनों एक किस साझा करते हैं. इसके अलावा, एक और सीन में कमल हासन का किरदार अभिनेत्री त्रिशा से कहता है, "मैडम, I’m your only Adam." इन दृश्यों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.
उम्र के अंतर को लेकर उठे सवाल
कमल हासन और अभिरामी के बीच लगभग 30 साल का उम्र का अंतर है, जिसे लेकर कई दर्शकों ने सीन को 'अनावश्यक' और 'असहज करने वाला' बताया. कुछ दर्शकों ने यहां तक कहा कि इस तरह के दृश्य को सामान्य नहीं बनाया जाना चाहिए. हालांकि, फिल्म प्रेमियों के एक वर्ग का मानना है कि यह सिर्फ एक कहानी है और पात्र काल्पनिक हैं, इसलिए इसे जरूरत से ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
अभिरामी को लेकर हुई गलतफहमी
शुरुआत में ट्रेलर देखने के बाद कई दर्शकों ने अभिरामी को त्रिशा समझ लिया था. बाद में स्पष्ट किया गया कि अभिरामी फिल्म में कमल हासन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. इससे यह भी साफ हो गया कि दोनों पात्रों के बीच संबंध कहानी का एक अभिन्न हिस्सा हैं.
सोशल मीडिया पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है. एक यूज़र ने लिखा, "यही हमारी दिक्कत है... पूरे ट्रेलर से बस किस और इंटिमेट सीन पर ध्यान दे रहे हैं... ये अब नॉर्मल और आम बात है... इसे इतना तूल मत दो." दूसरे ने जवाब में कहा, "इस उम्र में, अपनी आधी उम्र की हीरोइनों के साथ ऐसे सीन करना न तो सामान्य है और न ही आम बात." वहीं एक तीसरे यूजर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर टिप्पणी की, "2025 में भी ट्रेलर में मणिरत्नम, कमल हासन, STR जैसे कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद अगर आपकी नजर बस इसी पर टिकी है, तो कोई आपका भला नहीं कर सकता."
This s the problem with us .. taking and focusing on kiss scenes and intimate scenes out of entire trailer .... it seems normal nd usual .. stop giving too much focus
— CINI Post (@CiniPost) May 17, 2025
दमदार कास्ट और तकनीकी टीम
ट्रेलर में त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा, जोजू जॉर्ज समेत कई प्रमुख कलाकार नजर आते हैं. फिल्म की तकनीकी टीम भी बेहद मजबूत है, जिसमें ए. आर. रहमान संगीतकार, रवि के चंद्रन सिनेमैटोग्राफर और श्रीकर प्रसाद एडिटर के रूप में शामिल हैं.
Thug Life 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, और ट्रेलर के बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है.


