Chandramukhi 2: ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक रिलीज, गणेश चतुर्थी पर रिलीज होगी फिल्म, देखें तस्वीर
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही साउथ की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. जिसमें वों पूरे श्रृंगार के साथ साड़ी पहनी हुई नजर आ रहीं है.

हाइलाइट
- ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक रिलीज, गणेश चतुर्थी पर रिलीज होगी फिल्म
Chandramukhi 2: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. वह सोशल मीडिया पर अपने बयानबाजी से अक्सर चर्चा में बनी ही रहती हैं. लेकिन वे एक दमदार एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है. वहीं, अब कंगना रनौत जल्द ही 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) में नजर आएंगी. लाइका प्रोडक्शंस ने शनिवार को आगामी हॉरर कॉमेडी चंद्रमुखी 2 से अभिनेत्री कंगना रनौत का पहला लुक जारी किया है.
The beauty ✨ & the pose 😌 that effortlessly steals our attention! 🤩 Presenting the enviable, commanding & gorgeous 1st look of #KanganaRanaut as Chandramukhi 👑💃 from #Chandramukhi2 🗝️
Releasing this GANESH CHATURTHI in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam & Kannada! 🤗
🎬… pic.twitter.com/KZPMPd5PkB— Lyca Productions (@LycaProductions) August 5, 2023
चंद्रमुखी 2 में कंगना का फर्स्ट लुक
पोस्टर्स में कंगना ने साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है. वह एक महल के अंदर खड़ी है और कैमरे से दूर देखने लगी. पोस्टर को कैप्शन के साथ साझा किया गया, “सुंदरता और मुद्रा जो सहजता से हमारा ध्यान चुरा लेती है! पेश है #चंद्रमुखी 2 से चंद्रमुखी के रूप में #कंगना रनौत का आकर्षक, प्रभावशाली और भव्य पहला लुक. इस गणेश चतुर्थी को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जा रहा है !”
साल 2005 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. इस फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आए थे. पी. वासु ने फिल्म का निर्देशन किया है.
बता दें कि यह फिल्म गणेश चतुर्थी पर सिनेमाघरों में तमिल तेलुगु और कन्नड़ समेत हिन्दी में भी रिलीज होगी. पी वासु द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में राघव लॉरेंस प्रमुख भूमिका में हैं. वहीं कंगना की बात करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी व्यस्त हैं. वे इस फिल्म में पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेगी.


