score Card

कियारा-सिद्धार्थ को होगा बेटा! फेमस न्यूमेरोलॉजिस्ट ने की भविष्यवाणी, लोग बोले- नाम क्या है?

बॉलीवुड के बेस्ट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के माता-पिता बनने की खबर ने बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इस बीच एक फेमस न्यूमेरोलॉजिस्ट ने उनके आने वाले बच्चे को लेकर भविष्यवाणी की है. उनके भविष्यवाणी के अनुसार, यह जोड़ा एक बेटे का स्वागत कर सकता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्र अब पैरेंट्स बनने वाले है. उनके जीवन में जल्द ही एक नए जीवन का प्रवेश होने वाला है जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड है. बता दें कि कपल ने 28 फरवरी 2025 को अपनी गर्भावस्था की आधिकारिक घोषणा की, जिससे उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस खबर के साथ ही, न्यूमेरोलॉजिस्ट ऋषभ ए. ग्रोवर ने कियारा और सिद्धार्थ के आने वाले बच्चे को लेकर एक दिलचस्प भविष्यवाणी की है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.  

ऋषभ ए. ग्रोवर का मानना है कि अंकशास्त्र के अनुसार कियारा और सिद्धार्थ के घर बेटे का जन्म हो सकता है. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ की कुंडली के अनुसार, उनके जीवनकाल में दो बच्चों की संभावना है. इस भविष्यवाणी ने कपल के फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है. तो आइए जानते हैं उन्होंने और क्या भविष्यवाणी की है.

बेबी अनाउंसमेंट से सोशल मीडिया पर मची हलचल  

बीते शुक्रवार को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए यह खबर दी. उन्होंने लिखा,  "हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार (बेबी इमोजी) जल्द ही आ रहा है." इस पोस्ट में उन्होंने दिल, नजर ताबीज और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी शामिल किए. इसके तुरंत बाद, बॉलीवुड के बड़े सितारों और उनके फैंस कपल को बधाइयाँ देना शुरू कर दिए. 

कियार- सिद्ध के घर आएगा बेबी बॉय

प्रसिद्ध न्यूमेरोलॉजिस्ट ऋषभ ए. ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर इस जोड़े की गर्भावस्था को लेकर अंकशास्त्रीय विश्लेषण शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कियारा के डेट ऑफ बर्थ (31 जुलाई 1991) के अनुसार, उनका व्यक्तिगत वर्ष "2" चल रहा है, जो विवाह, परिवार और संतान प्राप्ति जैसी बड़ी जीवन घटनाओं के लिए अनुकूल होता है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेट ऑफ बर्थ(16 जनवरी 1985) के अनुसार, वह अपने 40वें वर्ष में हैं, और उनकी कुंडली इंगित करती है कि उनके जीवनकाल में दो बच्चे हो सकते हैं. ऐसे में ग्रोवर ने भविष्यवाणी की है कि कपल के घर बेटे के जन्म की संभावना अधिक है.  

भविष्यावाणी पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस खबर के बाद फैंस ने खुशी जाहिर करते हुए कई मजेदार और दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाएँ दीं.एक यूजर ने लिखा, "अब बॉलीवुड के इस परफेक्ट कपल का परिवार पूरा होने जा रहा है! बधाइयाँ!" दूसरे फैन ने कहा, "न्यूमेरोलॉजिस्ट की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन हम तो अभी से एक्साइटेड हैं!" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "अब देखना होगा कि कियारा और सिद्धार्थ अपने बच्चे का नाम क्या रखते हैं!" 

calender
02 March 2025, 01:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag