कियारा-सिद्धार्थ की बेबी गर्ल का फेस रिवील? वायरल तस्वीरों ने फैंस को किया कन्फ्यूज
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में उनकी और कियारा आडवाणी की एक क्यूट बेबी गर्ल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. इस फोटो ने फैंस को हैरान कर दिया है और हर कोई उत्सुकता से इसके बारे में और जानना चाहता है.

Sidharth-Kiara Baby Girl Photo: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म जाह्नवी कपूर संग रिलीज हुई परम सुंदरी, जिसे लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 27.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब सिद्धार्थ का नाम सोशल मीडिया पर किसी और वजह से चर्चा में है.
दरअसल इंटरनेट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की एक बेबी गर्ल संग तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस के बीच जबरदस्त कन्फ्यूजन है कि ये तस्वीरें रियल हैं या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बनाई गई हैं.

बेबी गर्ल संग वायरल हुई तस्वीरें
इन तस्वीरों को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के एक फैन क्लब ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा गया कि डैडी मल्होत्रा. एक तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी गोद में बच्ची को लेकर प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ दोनों अपनी बेटी संग बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. एक और तस्वीर में दीवार पर बच्चे की पेंटिंग भी नजर आती है, जबकि सिद्धार्थ की गोद में बैठी बच्ची सीधे कैमरे की तरफ देख रही है. इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें बेहद क्यूट बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
तस्वीरें वायरल होते ही इंटरनेट पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा कि ये AI है या फिर रियल? वहीं दूसरे ने कहा कि बहुत गुस्सा आता है जब रियल इमेज की जगह AI तस्वीरें दिखाई जाती हैं. कई यूजर्स ने इन्हें फेक बताया, लेकिन कुछ फैंस अब भी इन्हें असली मानकर कपल को बधाई दे रहे हैं.
वायरल तस्वीरों की सच्चाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साल 2023 में शादी की थी. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स के अनुसार, कपल ने अपनी बेटी का स्वागत 15 जुलाई 2025 को किया और इस खुशी को फैंस के साथ साझा भी किया था. हालांकि, इन वायरल तस्वीरों की सच्चाई को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन बरकरार है.


