score Card

उदयपुर में नेत्र मांतिना की शादी में माधुरी दीक्षित ने 'डोला रे डोला' पर लगाए जोरदार ठुमके, फैंस बोले- काश ऐश्वर्या राय भी होतीं

मधुरी दीक्षित ने नेत्रा मंटेना की मेहंदी सेरेमनी में आग लगा दी. लहंगे में लहरातीं, एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दीं. पहले गरबा क्वीन बनकर 'धोलिड़ा' पर ठुमके लगाए, फिर 'दोला रे दोला' पर. हॉल में तालियां और सीटियां थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

उदयपुर: अमेरिकी अरबपति की बेटी नेट्रा मंटेना और टेक उद्यमी वंसी गदिराजू की उदयपुर में हो रही भव्य शादी इन दिनों सुर्खियों में है. सितारों से सजी इस डेस्टिनेशन वेडिंग में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से महफिल लूट रहे हैं. इसी बीच मेहंदी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित अपने आइकॉनिक अंदाज में स्टेज पर आग लगाती नजर आ रही हैं.

वीडियो सामने आते ही फैंस माधुरी की अदाओं और डांस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. कई यूजर्स ने उनके साथ ऐश्वर्या राय को भी देखने की ख्वाहिश जताई, जैसा कि फिल्म देवदास के मशहूर गीत डोला रे डोला में दोनों की जुगलबंदी देखने को मिली थी.

मेहंदी में माधुरी दीक्षित का शानदार डांस

वायरल वीडियो में माधुरी दीक्षित हरे रंग की खूबसूरत लहंगा-चोली और गुलाबी दुपट्टे में नजर आ रही हैं. उन्होंने डोला रे डोला के अपने आइकॉनिक हुक स्टेप को करते हुए स्टेज पर धमाल मचा दिया. 

इसके अलावा माधुरी ने धोलिडा (गंगूबाई काठियावाड़ी), ए.आर. रहमान का जय हो और रंगीला मारो ढोलना जैसे कई गानों पर भी शानदार प्रस्तुति दी. उनका एनर्जेटिक डांस अब इंटरनेट पर हर जगह छाया हुआ है. मेहंदी नाइट में दिया मिर्जा ने होस्टिंग की, जबकि नोरा फतेही ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से महफिल को और भी जीवंत बना दिया.

शादी की शाही तैयारियों में बॉलीवुड सेलेब्स की धूम

नेट्रा और वंसी के शादी समारोहों की शुरुआत 21 नवंबर को सितारों से सजे संगीत नाइट से हुई. इस कार्यक्रम की मेजबानी करण जौहर और सोफी चौधरी ने की. स्टेज पर रणवीर सिंह, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, कृति सेनन और शाहिद कपूर जैसे सितारों ने अपने शानदार डांस से माहौल को पूरी तरह रोशन कर दिया.

कौन हैं नेट्रा मंटेना और वंसी गदिराजू?

नेट्रा मंटेना, पद्मजा और राम राजू मंटेना की बेटी हैं. राम राजू मंटेना ऑरलैंडो स्थित Ingenus Pharmaceuticals के सीईओ और अमेरिकी अरबपति हैं. वंसी गदिराजू Superorder के सह-संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं. यह न्यूयॉर्क आधारित टेक प्लेटफॉर्म मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स के लिए डिलीवरी और टेकअवे संचालन को सरल बनाने में मदद करता है. यह जोड़ा 23 नवंबर को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.

calender
23 November 2025, 08:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag