score Card

'दुआ लिपा के साथ बच्चे करना चाहता हूं' बादशाह की बात सुन भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

Badshah Dua Lipa controversy: मशहूर रैपर बादशाह एक विवादित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. इंटरनेशनल पॉप स्टार दुआ लिपा को लेकर किया गया उनका कमेंट कई लोगों को आपत्तिजनक और असभ्य लगा, जिससे उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Badshah Dua Lipa controversy: मशहूर रैपर बादशाह इन दिनों अपनी एक विवादित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इंटरनेशनल पॉप स्टार दुआ लिपा को लेकर दिए गए उनके बयान ने लोगों को नाराज कर दिया है. दरअसल, एक फैन के सवाल पर बादशाह ने जवाब देते हुए कहा कि वे दुआ लिपा के साथ कोलैबोरेशन नहीं, बल्कि "बच्चे करना" चाहते हैं. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उन्हें 'चीप' और 'क्रिंजी' तक कहने लगे.

6 जून को बादशाह ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की जिसमें सिर्फ Dua Lipa ❤️ लिखा था. इस पोस्ट को देख एक यूजर ने सवाल किया कि क्या कोई नया म्यूजिक कोलैब आने वाला है? इस पर बादशाह ने जवाब दिया, "मैं तो उसके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा, भाई." बस फिर क्या था, यह जवाब तुरंत वायरल हो गया और विवाद का कारण बन गया.

सोशल मीडिया पर भड़की जनता

बादशाह की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर Reddit, पर जमकर बहस छिड़ गई. कई यूज़र्स ने इसे एक बेहूदा मजाक कहा, तो कई इसे महिलाओं के प्रति असम्मानजनक रवैया करार दे रहे हैं.

Badshah sir, ye kaisi Dua?
byu/StunningInterview459 inBollyBlindsNGossip

एक यूजर ने लिखा, "इस बच्चे पैदा वाले मजाक का क्या मतलब है? आप ऐसा कैसे कह सकते हैं और खुद से घृणा महसूस नहीं कर सकते?" दूसरे ने कमेंट किया, "शर्म आ रही है. निब्बा की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हो? कोई क्लास नहीं, आह" वहीं एक तीसरे ने लिखा, "ओह, क्या घिनौना काम है. औरतों को वाकई आराम नहीं मिल पाता - चाहे ऑनलाइन हो या असल जिंदगी में."

हालांकि कुछ Reddit यूजर्स ने इस बयान को मजाकिया लहजे में लिया और कहा कि इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. लेकिन अधिकतर प्रतिक्रियाएं नकारात्मक रहीं और यूजर्स ने इसे बेहद टोन-डेफ और असभ्य कहा.

बेटी के पिता हैं बादशाह

गौरतलब है कि बादशाह शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम जैस्सेमी है. ऐसे में उनका इस तरह की बात करना कई यूजर्स को बेहद आपत्तिजनक लगा.

करियर की बात करें तो बादशाह जल्द ही अमेरिका में The Unfinished Tour पर जाने वाले हैं. यह टूर 5 सितंबर को वर्जीनिया से शुरू होगा और 20 सितंबर को शिकागो में खत्म होगा. हाल ही में बादशाह अपने वजन घटाने की वजह से भी चर्चा में थे, जहां उनके नए लुक की तुलना एपी ढिल्लों से की जा रही थी.

calender
07 June 2025, 06:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag