score Card

श्रेयस अय्यर के प्यार में पड़ी ईडन रोज, बिना शादी के मान बैठी पति, बोली- हूं उनके दो बच्चों की मां

बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस और मॉडल ईडन रोज इन दिनों क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर दिए अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि वह श्रेयस अय्यर से बेहद प्यार करती हैं और मन ही मन उन्हें अपना पति मान चुकी हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर इन दिनों क्रिकेट मैदान से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वजह हैं अभिनेत्री और बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट ईडन रोज़, जिन्होंने खुलेआम अय्यर से अपने एकतरफा प्यार का इजहार कर डाला है. ईडन ने न सिर्फ श्रेयस को पति मान लिया है बल्कि खुद को उनके दो बच्चों की मां भी घोषित कर दिया है.

ईडन रोज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात जाहिर की और बताया कि वह श्रेयस अय्यर को दिल से अपना पति मान चुकी हैं, भले ही वह उनसे आज तक कभी मिली नहीं हैं. उनके इस बेताबी भरे बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

अय्यर को दिल से अपना पति मान चुकी हूं – ईडन

ईडन रोज ने कहा कि मुझे भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर बहुत पसंद हैं. मैंने उन्हें अपना पति भी मान लिया है. मैं खुद को उनके दो बच्चों की मां भी मान बैठी हूं. मैं दिल और दिमाग दोनों से उनकी पत्नी बन गई हूं.' उन्होंने बताया कि वह श्रेयस अय्यर से आज तक नहीं मिली हैं, लेकिन फिर भी उनका दिल उन्हें ही चाहता है.

पर्सनल प्लानिंग को लेकर क्या बोली 

अपनी पर्सनल प्लानिंग को लेकर ईडन ने खुलकर बात करते हुए कहा कि मैं जल्द ही अपने एग्स फ्रीज करवाने वाली हूं. मुझे बच्चे चाहिए लेकिन यह नहीं पता कि उनका पिता कौन होगा. मुझे किसी और से शादी करने का मन नहीं है. ईडन ने बताया कि वह शादी को लेकर अब उतनी उत्साहित नहीं हैं और उन्होंने अपनी मां से भी कह दिया है कि उनका पति भले अच्छा रहा हो, लेकिन जरूरी नहीं कि उनका पति भी अच्छा हो.

कौन हैं ईडन रोज?

ईडन रोज एक एक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस 18 की एक्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर एक्टिंग में कदम रखा. वह 2020 में दुबई से भारत लौटीं और तेलुगु फिल्मों में काम किया. उन्होंने रवि तेजा की फिल्म 'रावणासुर' में एक डांस नंबर किया था. ईडन जल्द ही नयनतारा की प्रोडक्शन कंपनी के तहत बनी फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ में नजर आएंगी, जिसमें वह AI ऑफिसर का रोल निभा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रदीप रंगनाथन, कृति शेट्टी और एस जय सूया नजर आएंगे.

calender
07 June 2025, 06:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag