score Card

हुस्न की मलिका, स्टाइल की महारानी... बिहार के इस विधायक की बेटी के सामने मलाइका-नोरा भी हैं फीकी

बिहार की राजनीति से ताल्लुक रखने वाली नेहा शर्मा पिछले 16 सालों से बॉलीवुड में अपने हुस्न और स्टाइल से छाई हुई हैं. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी नेहा ने 2007 में तेलुगु फिल्म 'चिरुथा' से एक्टिंग डेब्यू किया और 2010 में फिल्म 'क्रूक' से बॉलीवुड में कदम रखा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बिहार के एक राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली एक हसीना आज बॉलीवुड की सबसे चर्चित और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार हैं। 16 साल पहले जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि सिर्फ अपनी खूबसूरती और स्टाइल से ये अभिनेत्री लाखों दिलों की धड़कन बन जाएंगी. पहली ही फिल्म से उन्हें पहचान मिली और आज वह बॉलीवुड की सबसे चर्चित ग्लैमर डॉल्स में से एक हैं.

हम बात कर रहे हैं नेहा शर्मा की जो बिहार विधानसभा के भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी है. नेहा ने जब से बॉलीवुड में डेब्यू किया, तब से लेकर अब तक उनका हुस्न, अंदाज और फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में बना रहा है. आइए जानते हैं कैसे बिहार की यह बेटी इंडस्ट्री में अपने नाम और हुस्न से जलवा बिखेर रही हैं.

पहली ही फिल्म से मिली शोहरत

नेहा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में तेलुगु फिल्म 'चिरुथा' से की थी, लेकिन हिंदी सिनेमा में उन्होंने 2010 में फिल्म 'क्रूक' से कदम रखा. फिल्म में उनके अपोज़िट थे इमरान हाशमी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट न रही हो, लेकिन नेहा की एक्टिंग और ग्लैमरस लुक्स ने उन्हें रातों-रात नेशनल क्रश बना दिया.

बॉलीवुड में 16 साल

नेहा शर्मा ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की जैसे जैकी भगनानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अर्जुन कपूर. उन्होंने 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'यंगिस्तान', 'तुम बिन 2', 'तान्हाजी' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उनका किरदार ग्लैमर तक ही सीमित रहा. आज 16 साल बाद भी वे इंडस्ट्री में बनी हुई हैं, मगर लीड रोल में कोई बड़ी हिट उनके नाम नहीं है.

बिहार से बॉलीवुड तक का सफर  

नेहा शर्मा मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई NIFT से की थी, लेकिन फिल्मों की तरफ रुझान उन्हें मायानगरी ले आया. उनके पिता अजीत शर्मा एक जाने-माने कांग्रेसी नेता हैं और वर्तमान में भी विधायक हैं. नेहा लोकसभा चुनावों में अपने पिता के प्रचार में भी शामिल हुई थीं और उनकी रैलियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

बहन भी एक्ट्रेस

नेहा की दो बहनें हैं आयशा शर्मा और रितिका शर्मा. आयशा भी एक्टिंग में हैं और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' में नज़र आ चुकी हैं। वहीं रितिका लाइमलाइट से दूर हैं और फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं रखती है.

लग्जरी लाइफ और सोशल मीडिया की रानी  

नेहा शर्मा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर जिम और सलून के बाहर स्पॉट की जाती हैं. नई-नई जगहों पर ट्रैवल करना और स्टाइलिश फोटोशूट कराना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है.

डेटिंग लाइफ को लेकर भी रहती हैं सुर्खियों में  

नेहा शर्मा की लव लाइफ भी चर्चा में बनी रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे 33 वर्षीय क्रोएशियाई फुटबॉलर पीटर स्लिसकोविक को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर डिनर डेट्स पर साथ देखा गया है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं.

calender
25 April 2025, 02:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag