मंगलवार को चमके ‘मालिक’ और ‘सुपरमैन’, डूबती नजर आई ‘आंखों की गुस्ताखियां’
सिनेमाघरों में इस हफ्ते एक्शन, रोमांस और साई-फाई फिल्मों की भिड़ंत देखने को मिल रही है. मंगलवार को हॉलीवुड की 'सुपरमैन' ने सबसे ज्यादा कमाई कर बढ़त बनाई, जबकि 'मालिक' ने स्थिर रफ्तार पकड़ी. वहीं 'आंखों की गुस्ताखियां' दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही.

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग जॉनर की फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही दर्शकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कमाई के आंकड़े बताते हैं कि हॉलीवुड की फिल्मों ने एक बार फिर बाजी मार ली है, खासतौर पर सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ ने. वहीं, राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है.
मालिक
राजकुमार राव की यह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म धीरे-धीरे दर्शकों को पसंद आ रही है. सोमवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी और मंगलवार को इसमें मामूली उछाल के साथ 2 करोड़ रुपए की कमाई हुई. इस तरह फिल्म ने पांच दिनों में कुल 18 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. अगर फिल्म की पकड़ बनी रही तो आने वाले दिनों में यह और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
सुपरमैन
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुपरमैन’ ने रिलीज के बाद से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सोमवार को फिल्म ने 2.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी और मंगलवार को 2.75 करोड़ रुपए के साथ इसमें भी उछाल देखा गया. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 31.05 करोड़ रुपए हो चुका है, जो साफ दर्शाता है कि यह फिल्म भारतीय दर्शकों को भी खूब भा रही है.
आंखों की गुस्ताखियां
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हो रही है. सोमवार को फिल्म ने केवल 15 लाख रुपए कमाए थे और मंगलवार को यह और गिरकर मात्र 11 लाख पर पहुंच गई. पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन महज 1.56 करोड़ रुपए ही हो पाया है. इस प्रदर्शन से साफ है कि दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है.
मेट्रो इन दिनों
अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे लेकिन स्थिर रफ्तार से आगे बढ़ रही है. सोमवार को 1.25 करोड़ की कमाई के बाद मंगलवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपए जुटाए. इस तरह से फिल्म का 12 दिनों का कुल कलेक्शन 41.40 करोड़ रुपए हो गया है.
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
हॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने भी अच्छी पकड़ बनाई हुई है. सोमवार को 1.31 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने मंगलवार को 1.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 77.56 करोड़ रुपए हो गया है, जो इसे हाल की सबसे सफल हॉलीवुड फिल्मों में शामिल करता है.


