परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’, दिलजीत और आयुष्मान भी फिल्मों से हुए बाहर!
बॉलीवुड में हाल ही में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां बड़े अभिनेता फिल्में साइन करने के बाद बीच में ही प्रोजेक्ट से अलग हो रहे हैं. परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से खुद को अलग कर लिया है, वजह बनी मेकर्स से क्रिएटिव मतभेद. दिलजीत दोसांझ भी डेट क्लैश की वजह से 'नो एंट्री 2' से हट चुके हैं.

बॉलीवुड में हाल ही में एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां बड़े सितारे फिल्मों से जुड़ने के बाद बीच में ही पीछे हट जा रहे हैं. पहले ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी की खबर ने फैंस को खुश कर दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबूराव गणपत राव आप्टे) की जोड़ी को लेकर जब आधिकारिक घोषणा हुई, तो यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था.
लेकिन अब एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. खबरों के मुताबिक, परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी है. वहीं, दिलजीत दोसांझ 'नो एंट्री 2' से बाहर हो चुके हैं और आयुष्मान खुराना भी 'बॉर्डर 2' से हट चुके हैं. आखिर क्या वजह है कि सितारे फिल्मों को साइन करने के बाद ही प्रोजेक्ट्स से हट जा रहे हैं?
परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3'
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर लिया है. एक सूत्र ने बताया, “फिल्म के मेकर्स और परेश रावल के बीच क्रिएटिव मतभेद थे. इसी वजह से अभिनेता ने फिल्म से बाहर निकलने का फैसला लिया.”
‘नो एंट्री 2’ से क्यों हटे दिलजीत दोसांझ?
दूसरी तरफ, दिलजीत दोसांझ ने भी 'नो एंट्री 2' को अलविदा कह दिया है. इस पर निर्माता बोनी कपूर ने फिल्मफेयर से कहा, “हां, डेट्स को लेकर दिक्कतें हैं, लेकिन क्रिएटिव मतभेद की बातें बिल्कुल गलत हैं. हम डेट्स को लेकर समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं.”
‘बॉर्डर 2’ से आयुष्मान खुराना का बाहर होना
आयुष्मान खुराना का नाम भी 'बॉर्डर 2' से जुड़ा था, लेकिन उन्होंने भी फिल्म से पीछे हटने का फैसला किया. एक सूत्र ने कहा, “आयुष्मान एक सोल्जर की भूमिका निभाने वाले थे. हालांकि वह और मेकर्स इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित थे, लेकिन अभिनेता को यह स्पष्ट नहीं था कि सनी देओल जैसे स्टार-ड्रिवन प्रोजेक्ट में उनका पोजीशन क्या होगा.”
सूत्र ने आगे बताया, “अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है, लेकिन मेकर्स ने दिलजीत को भी अप्रोच किया है. अगर सब कुछ सही रहा तो दिलजीत और सनी को साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा.”
परेश रावल का चौंकाने वाला खुलासा
परेश रावल ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक हैरान कर देने वाला किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने उन्हें पेशाब पीने की सलाह दी थी जब वह घायल हो गए थे. अभिनेता ने कहा, “मैंने 15 दिन तक यह किया. 15 दिन बाद जब डॉक्टर ने मेरा एक्स-रे लिया तो वह हैरान रह गया. उसने पूछा, ‘ये सीमेंटिंग कैसे हुई?’ उसे सफेद रेखा दिख रही थी. मुझे 2 से 2.5 महीने में डिस्चार्ज होना था, लेकिन 1.5 महीने में ही हो गया. ये किसी जादू जैसा था.”
नाना पाटेकर का कड़क अंदाज
परेश रावल ने नाना पाटेकर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया, “नाना पाटेकर का नो-नॉनसेंस एटीट्यूड जगजाहिर है. एक बार एक प्रोड्यूसर के साथ खाना खाने के बाद नाना ने उससे बर्तन धुलवा दिए थे.”परेश रावल ने यह भी खुलासा किया कि वह पहले ऐसे कैरेक्टर आर्टिस्ट थे जिन्होंने 1 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी.
क्या चल रहा है बॉलीवुड में?
बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों से सितारों के बाहर होने की खबरें आम होती जा रही हैं. कभी डेट क्लैश, तो कभी स्क्रिप्ट या स्क्रीन स्पेस की वजह से अभिनेता फिल्में छोड़ रहे हैं. हालांकि, दर्शकों को इससे निराशा जरूर होती है, लेकिन प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को नए विकल्पों की तलाश में लगना पड़ता है.


