score Card

शर्म करो, वॉर चल रहा है... 'ऑपरेशन सिंदूर' फिल्म के ऐलान पर लोगों का फूटा गुस्सा

Operation Sindoor Movie: भारत-पाक तनाव के बीच फिल्म ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है. निर्माताओं पर युद्ध जैसे संवेदनशील समय में फिल्म का प्रचार करने और मुनाफा कमाने की नीयत से आलोचना हो रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Operation Sindoor Movie: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध की पृष्ठभूमि में एक फिल्म ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. इस फिल्म की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब देश युद्ध जैसी गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है. फिल्म को नितिन कुमार गुप्ता और उत्तम महेश्वरी द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जबकि इसे निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही फिल्म की घोषणा की गई, इंस्टाग्राम यूजर्स ने निर्माताओं को जमकर लताड़ा. कई यूजर्स ने इसे "जंग की स्थिति में पैसे कमाने का जरिया" बताते हुए आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट किया, "शर्म करो यार, वॉर इज ऑन."

हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि कई फिल्म निर्माताओं ने ऑपरेशन सिंदूर नाम रजिस्टर करवाने की कोशिश की है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं था कि इस टाइटल को किसे मिलेगा. अब इस युद्ध की स्थिति में फिल्म की औपचारिक घोषणा कर दी गई है. फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर मशहूर पपराज़ी पेज वायरल भयानी द्वारा शेयर किया गया. उन्होंने लिखा, "निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर मिलकर भारत के सबसे बहादुर स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ऑपरेशन सिंदूर ला रहे हैं."

सोशल मीडिया पर नाराजगी

नेटिज़न्स ने इस घोषणा को बेहद असंवेदनशील करार दिया है. एक यूजर ने लिखा, "एक चल रहे युद्ध का मज़ाक उड़ाते हुए, एक AI जनरेटेड पोस्टर के साथ. यह सबसे ज़्यादा भयावह है." एक अन्य ने कहा, "अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं है और वे बस इस पर एक फिल्म बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं. वाह, शानदार." लोगों का मानना है कि युद्ध जैसे संवेदनशील विषय पर फिल्म बनाने की जल्दी केवल पैसे कमाने की कोशिश है.

महिला केंद्रित हो सकती है फिल्म

फिल्म के पहले लुक पोस्टर में एक महिला सेना अधिकारी को दिखाया गया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म महिला-केंद्रित हो सकती है. हो सकता है कि फिल्म का मुख्य किरदार भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आधारित हो. हालांकि, अभी तक फिल्म के कलाकारों की घोषणा नहीं की गई है.

calender
10 May 2025, 11:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag