score Card

PM Modi 75th Birthday: सिनेमा में झलका PM मोदी का सफरनामा, इन फिल्मों में देखें उनकी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष और सफलता सिनेमा में भी देखने को मिला है. सामान्य परिवार से उठकर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने की उनकी प्रेरक कहानी कई फिल्मों और वेब सीरीज में दर्शाई गई है. आज उनके 75वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों और सीरीज के बारे में, जिन्होंने उनके सफर को पर्दे पर जीवंत किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जाना जाता है.  2014 से देश के सर्वोच्च पद पर कार्यरत मोदी का जीवन संघर्ष और उनके राजनीतिक सफर ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है.  सामान्य परिवार से आने वाले मोदी की कहानी संघर्ष और समर्पण की मिसाल है, जिसे सिनेमा और वेब सीरीज में कई बार दर्शाया गया है. 

आज पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं.  इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन पर आधारित कुछ प्रमुख फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो उनके संघर्ष, सफलता और नेतृत्व की झलक पेश करती हैं. 

चलो जीते हैं

आनंद एल राय और महावीर जैन की शॉर्ट फिल्म चलो जीते हैं पीएम मोदी के बचपन पर आधारित है.  फिल्म में उनके बचपन के संघर्ष और प्रेरक कहानी को दिखाया गया है.  धैर्य दर्जी ने इस फिल्म में छोटे मोदी का किरदार निभाया है.  यह फिल्म 29 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी और दर्शकों को उनके प्रारंभिक जीवन की झलक दिखाती है. 

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी: अब कोई नहीं रोक सकता 2019 में रिलीज हुई थी.  इस फिल्म में यह दिखाया गया कि कैसे एक चाय बेचने वाला बच्चा देश का प्रधानमंत्री बनता है.  फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है. 

मोदी: ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन

2019 में आई वेब सीरीज मोदी: ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन में उनके राजनीतिक सफर, बचपन और कांग्रेस के दौर में लगी इमरजेंसी की घटनाओं को दिखाया गया है.  इसमें महेश ठाकुर, प्राची शाह, फैजल खान, आशीष शर्मा और दर्शन जरीवाला जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई. 

अवरोध

अवरोध एक मिलिट्री ड्रामा सीरीज है, जिसमें पीएम मोदी के कार्यकाल में हुई नोटबंदी पर केंद्रित कहानी दिखाई गई है.  इस सीरीज के दो सीजन बने, जिनमें विक्रम गोखले ने पीएम मोदी का किरदार निभाया.  दोनों सीजन सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. 

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2019 में रिलीज हुई थी.  यह फिल्म 2016 के कश्मीर हमले के जवाब में किए गए कोवर्ट ऑपरेशन पर आधारित है.  इस फिल्म में पीएम मोदी की कैमियो भूमिका रजित कपूर ने निभाई थी. 

calender
17 September 2025, 09:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag