score Card

KRRISH 4 में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री! ऋतिक रोशन के साथ मचाएंगी धमाल, वापसी से बढ़ा फैंस का एक्साइटमेंट

‘कृष 4’ में प्रियंका चोपड़ा की वापसी की खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. ऋतिक रोशन इस बार फिल्म के डायरेक्टर भी होंगे और कई रोल निभाते दिखेंगे. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और शूटिंग 2026 की शुरुआत में होगी. प्रियंका इस वक्त एस.एस. राजामौली की 1000 करोड़ की फिल्म SSMB29 में भी नजर आएंगी. 'कृष 4' को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की तैयारी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Priyanka Chopra Returns in Krrish 4: बॉलीवुड के सबसे चर्चित सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी ‘कृष’ की चौथी किस्त को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। एक ओर जहां ऋतिक रोशन खुद इस बार डायरेक्शन की कमान संभाल रहे हैं, वहीं अब खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म में वापसी करने जा रही हैं। ‘कृष’ फ्रेंचाइज़ी में उनका किरदार ‘प्रिया’ दर्शकों को आज भी याद है, और अब ‘कृष 4’ में दोबारा उसी जादू को दोहराने की तैयारी हो रही है.

खास बात ये है कि ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर लौट रही है। साल 2006 में ‘कृष’ में इन दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। अब जब कहानी आगे बढ़ रही है, तो प्रियंका की वापसी ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका की दमदार वापसी

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ‘कृष 4’ में बतौर लीड फीमेल एक्ट्रेस वापसी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने उन्हें फिल्म के लिए लॉक कर लिया है। इस वक्त ऋतिक अमेरिका में हैं और उन्होंने प्रियंका व उनके पति निक जोनस से मुलाकात भी की है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में ही फिल्म को लेकर सारी बात तय हो गई.

ऋतिक रोशन की डबल जिम्मेदारी

‘कृष 4’ की कमान इस बार खुद ऋतिक रोशन डायरेक्टोरियल डेब्यू के तौर पर संभालने जा रहे हैं। इसके साथ ही वो फिल्म में कई किरदारों में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि कहानी इतनी शानदार और बहुपरत होगी कि हर किरदार की एक अलग अहमियत होगी। इस बार फिल्म को ग्लोबल लेवल पर उतारने की पूरी तैयारी है, और इसके लिए राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर प्रोडक्शन संभाल रहे हैं.

फिल्म की स्क्रिप्ट और VFX का जोरदार काम जारी

फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क तेजी से चल रहा है। VFX टीम इस वक्त सुपरहीरो एपिक के प्री-विजुअलाइज़ेशन पर काम कर रही है, जिसमें कहानी के साथ-साथ विजुअल इफेक्ट्स की शुरुआत हो रही है। ऋतिक खुद राइटर्स के साथ मिलकर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा भी इसमें अहम रोल निभा रहे हैं.

प्रियंका की दूसरी फिल्म का भी 1000 करोड़ बजट

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा इस वक्त एस.एस. राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म के लिए प्रियंका को 30 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है और वह इसमें एक नेगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी। इस मेगा प्रोजेक्ट का बजट 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक बताया जा रहा है.

2026 में शुरू होगा ‘कृष 4’ का धमाकेदार शूट

फिल्म का शूटिंग शेड्यूल 2026 के पहले क्वार्टर से शुरू होने की संभावना है। फिलहाल कास्टिंग और क्रिएटिव वर्क पर ध्यान दिया जा रहा है। ऋतिक और प्रियंका की जोड़ी के साथ एक और शानदार स्टारकास्ट की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है.

calender
11 April 2025, 01:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag