score Card

'रामायण' की पहली झलक आई सामने, 7 मिनट की शोरील आपके रोंगटे खड़े कर देगी

रणबीर कपूर, साई पल्ली और यश अभिनीत नितेश तिवारी की, 'रामायण' का शोरील आने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ गई है.भगवान राम का किरदार निभा रहे कपूर ने भावुक होकर फिल्म को समाप्त किया और फिल्म को दो भागों में रिलीज करने की योजना बनाइ है. जिसका पहला भाग दीवाली 2026 में आएगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Ramayan First Review: नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की पहली झलक ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश जैसे दिग्गज की इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, और इसका 7 मिनट का शोरील दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसकी पहली झलक को "शानदार" करार देते हुए कहा कि यह फिल्म न केवल आज के दर्शकों के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक ऐतिहासिक सिनेमाई अनुभव होगी. फिल्म 'रामायण' को दो भागों में रिलीज किया जाएगा, जिसमें पहला भाग 2026 की दीवाली और दूसरा 2027 की दीवाली पर सिनेमाघरों में आएगा. इस मेगा-बजट फिल्म में भव्य सेट, अत्याधुनिक विजुअल इफेक्ट्स और भारतीय संस्कृति की गहराई का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. 

रामायण के 7 मिनट का विजन शोरील 

 7 मिनट का शोरील हाल ही में चुनिंदा लोगों को दिखाया गया, जिसमें फिल्म समीक्षक तरण आदर्श भी शामिल थे. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, यह ना केवल फिल्म है बल्कि आने वाली कई जनरेशन के लिए है. बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है." यह शोरील फिल्म की भव्यता, किरदारों की गहराई और कहानी की भावनात्मक गहराई को दर्शाता है. जो दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने का वादा करता है.

नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट

'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक नितेश तिवारी के लिए 'रामायण' एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. वह इस फिल्म को लेकर हर छोटी-बड़ी बारीकी पर ध्यान दे रहे हैं ताकि यह भारतीय सिनेमा का एक मील का पत्थर बन सके. करोड़ो रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बन रही यह फिल्म न केवल कहानी की प्रामाणिकता पर जोर देती है. बल्कि आधुनिक सिनेमाई तकनीकों का भी बखूबी उपयोग करती है. तरण आदर्श के रिव्यू ने इस बात की पुष्टि की है कि नितेश तिवारी का यह प्रयास दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार

तरण आदर्श के रिव्यू ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि 'रामायण' न केवल दर्शकों को भावनात्मक रूप से बांधेगी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान मचाएगी. फिल्म की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा बटोरी है, जहां प्रशंसक रणबीर, साई और यश के जोड़ी की खुब तारीफ कर रहे हैं. यह फिल्म भारतीय संस्कृति और आधुनिक सिनेमा का एक शानदार मिश्रण होने की उम्मीद है, जो दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देगी.

calender
02 July 2025, 02:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag