score Card

रणबीर कपूर बने परफेक्ट डैड, बेटी राहा संग आउटिंग पर छाए; वहीं कान्स में आलिया भट्ट ने बिखेरा जलवा

आलिया भट्ट जहां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमरस लुक्स से छाई हुई हैं. वहीं, रणबीर कपूर मुंबई में बेटी राहा के साथ आउटिंग कर परफेक्ट डैड गोल्स सेट कर रहे हैं.

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जहां आलिया भट्ट फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमरस लुक्स से सभी को दीवाना बना रही हैं. वहीं रणबीर कपूर मुंबई की सड़कों पर अपनी नन्ही परी राहा को गोद में लिए पिता होने का फर्ज बखूबी निभाते नजर आए. रणबीर और राहा की ये प्यारी सी झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस बाप-बेटी की जोड़ी को देखकर फिदा हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

राहा को गोद में लिए नजर आए रणबीर कपूर

रविवार को एक पपराजी अकाउंट ने रणबीर कपूर का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बेहद कैजुअल लुक में राहा को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. सफेद स्लीवलेस टी-शर्ट, भूरे रंग की ट्राउजर्स और कैप पहने रणबीर एक जिम्मेदार पिता की भूमिका में पूरी तरह फिट दिखे. वहीं, राहा गुलाबी फ्रॉक में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

फैंस बोले- राहा तो डैडी की गर्ल है

रणबीर और राहा की इस आउटिंग पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला. किसी ने लिखा- So cute, तो किसी ने कहा- Father-daughter goals. एक यूजर ने आलिया की किस्मत की तारीफ करते हुए कहा- Alia won at life. एक और फैन ने लिखा- एक जिम्मेदार पिता. सोशल मीडिया पर रणबीर को बेस्ट डैड बताया जा रहा है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया का जलवा

वहीं, आलिया भट्ट इस समय फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने शानदार लुक्स से इंटरनेशनल स्टाइल आइकन बन चुकी हैं. फेस्टिवल के पहले दिन उन्होंने एक ऑफ-शोल्डर फिशटेल गाउन पहना, जो हल्के पेस्टल शेड में था और पूरे आउटफिट पर नाजुक फ्लोरल वर्क किया गया था. कान्स के क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट ने इतिहास रच दिया जब उन्होंने पहली बार 'गुच्ची' ब्रांड की साड़ी पहनी, जो स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजी हुई थी. इस लुक ने ना सिर्फ फैंस को बल्कि इंटरनेशनल फैशन इंडस्ट्री को भी प्रभावित किया.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं दोनों स्टार्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अगली बार यशराज फिल्म्स की ‘स्पाई यूनिवर्स’ की फिल्म Alpha में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ शरवरी भी होंगी. ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. वहीं, रणबीर कपूर निर्देशक नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म रामायण में भगवान राम के किरदार में दिखेंगे, जिसमें साईं पल्लवी, यश, रवि दुबे, सनी देओल और लारा दत्ता जैसे कलाकार भी हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा.

calender
25 May 2025, 08:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag