उदयपुर में हाई-प्रोफाइल शादी में छाए रणवीर सिंह, ट्रंप जूनियर संग किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ Video
उदयपुर की झीलों के शहर में इन दिनों बॉलीवुड और हॉलीवुड का गजब का मेला लगा हुआ है. अमेरिका में रहने वाले अरबपति दंपति पद्मजा और राम राजू मंतैना की बेटी नेत्रा की शादी में पूरा बॉलीवुड झूम उठा.

बॉलीवुड: उदयपुर में हुई एक भव्य शादी इस हफ्ते ग्लैमर और चर्चा का केंद्र बनी रही, जहां बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अपनी एनर्जी से माहौल में जान भर दी. सगाई और संगीत समारोह में रणवीर सिर्फ परफॉर्म ही नहीं करते दिखे, बल्कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन को स्टेज पर बुलाकर बॉलीवुड स्टेप भी सिखाए. जैसे ही उन्होंने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने व्हाट झुमका का हुक स्टेप उन्हें करवाया, उसका फुटेज सोशल मीडिया पर छा गया और तेजी से वायरल हो गया.
यह शाही समारोह नेत्रा मंटेना जो ऑरलैंडो के अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी हैं और सुपरऑर्डर के को-फाउंडर वंसी गादिराजू के बीच आयोजित विवाह का हिस्सा था. इस ग्रैंड वेडिंग में बिजनेस टायकून, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और कई इंटरनेशनल गेस्ट शामिल हुए.
Ranveer is honestly the best person to get to perform at a wedding . He really knows to work the crowd pic.twitter.com/uOdZFazmwG
— ash 💅 (@ashilikeit) November 22, 2025
स्टेज पर रणवीर की एनर्जी
रणवीर सिंह ने अपने सुपरहिट गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और मेहमानों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने सिंबा के आंख मारे पर सबको डांस करने के लिए प्रेरित किया और गली बॉय का अपना टाइम आएगा भी जमकर ठुमके लगे. कार्यक्रम का संचालन करण जौहर ने किया, जिन्होंने अपनी खास स्टाइल और हाजिरजवाबी से शाम का रंग और गहरा कर दिया. जिसमे जाह्नवी, शाहिद, वरुण और जैकलीन ने चार चांद लगा दी. संगीत की पूरी रात बॉलीवुड म्यूजिक और धमाकेदार डांस से सराबोर रही. जाह्नवी कपूर ने परदेसीया पर हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस दी. शाहिद कपूर ने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया. वरुण धवन ने बद्री की दुल्हनिया पर माहौल गर्माया. तो जैकलीन फर्नांडिस की परफॉर्मेंस ने भी इवेंट को और यादगार बना दिया. जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज की मौजूदगी ने बढ़ाई चमक
इवेंट में जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज जैसे इंटरनेशनल स्टार्स की मौजूदगी ने इस शादी को ग्लोबल स्तर पर और चर्चित बना दिया. Wizcraft Weddings द्वारा साझा किए गए वीडियो में भव्य प्रोडक्शन डिजाइन, शानदार कोरियोग्राफी और बेहतरीन प्लानिंग नजर आई, जिसने इस शादी को एक विज़ुअल स्पेक्टेकल में बदल दिया.


