पंजाब की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, रेस्क्यू के लिए भेजी 5 नावें...गांव भी लेंगे गोद
पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सलमान खान की संस्था 'बीइंग ह्यूमन' ने पांच रेस्क्यू बोट भेजीं. इनमें से तीन नावें राहत कार्यों में जुटी हैं. सलमान ने 'बिग बॉस' में भी मदद की बात कही. साथ ही, बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी आर्थिक मदद, गांव गोद लेने और राहत सामग्री पहुंचाने में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं.

Salman Khan Flood Relief : पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कठिन समय में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपना मानवीय चेहरा दिखाया है. उनकी संस्था 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' ने राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए पांच रेस्क्यू बोट्स भेजी हैं. यह जानकारी इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दी गई है.
राहत कार्यों में जुटी सलमान की टीम
बिग बॉस के मंच से सलमान ने जताई चिंता
सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान भी इस विषय पर बात की. उन्होंने कहा, "हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमने राहत कोष में योगदान भी दिया है. यहां तक कि पंजाब के नामी सिंगर भी अब एकजुट होकर मदद कर रहे हैं, चाहे उनके आपसी मतभेद कुछ भी रहे हों." सलमान की यह बात लोगों के दिल को छू गई और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी सराहना हो रही है.
पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति
पंजाब में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस आपदा में 51 लोगों की जान जा चुकी है. बीते सप्ताहभर से लगातार हो रही बारिश ने नदियों का जलस्तर इतना बढ़ा दिया है कि कई जिलों में पानी घरों में घुस चुका है. कई गांव और कस्बे पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे हजारों लोग या तो बेघर हो गए हैं या फिर बुनियादी सुविधाओं से कट चुके हैं. राहत और बचाव कार्य पूरे राज्य में चल रहे हैं, लेकिन प्रभावित इलाकों की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन के लिए चुनौती लगातार बनी हुई है.
फिल्मी सितारों ने दिखाई एकजुटता
पंजाब की इस प्राकृतिक आपदा के सामने फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी एकजुट नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा कर बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रार्थना की और उन्हें हिम्मत दी. इसके अलावा संजय दत्त, सनी देओल, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों ने भी पंजाब के लोगों के लिए समर्थन जताया. आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर दान करने के लिए लिंक भी शेयर किए.
पंजाबी सितारे भी आगे आए
बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी इस कठिन समय में मदद के लिए आगे आए हैं. एक्टर सोनू सूद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है ताकि ज़रूरतमंद लोग तुरंत संपर्क कर सकें. मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 10 गांवों को गोद लिया है, जबकि अम्मी विर्क ने 200 घरों को दोबारा बनवाने का वादा किया है. इसके अलावा सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल, सतिंदर सरताज और करण औजला जैसे कलाकार भी अलग-अलग तरीकों से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं.
इंसानियत की मिसाल बना फिल्मी जगत
पंजाब की इस आपदा में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने यह दिखा दिया है कि जब बात देश के लोगों की होती है, तो वे एकजुट होकर खड़े हो सकते हैं. सलमान खान और उनकी संस्था की ओर से भेजी गई नावें और बाकी सितारों की मदद न सिर्फ ज़रूरतमंदों तक राहत पहुंचा रही हैं, बल्कि यह भी दिखा रही हैं कि प्रसिद्धि के साथ अगर इंसान में संवेदना हो, तो वह समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है.


