score Card

Punjab Flood: पीएम मोदी ने पंजाब के लिए किया 1600 करोड़ का ऐलान, गुरुदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर गुरदासपुर में बैठक की और 1,600 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद, मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. विपक्ष और कांग्रेस ने बड़े पैकेज की मांग की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Punjab flood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और गुरदासपुर में वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरे के दौरान उन्होंने पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा की. यह राशि पहले से उपलब्ध 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगी. इसके अलावा, मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि का भी ऐलान किया गया.

हवाई सर्वे 

प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों, बाढ़ पीड़ितों और आपदा मित्रों से मुलाकात की. उन्हें राहत और बचाव कार्यों की जानकारी फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई. पीएम मोदी ने जवानों और आपदा मित्रों की बहादुरी की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

किसानों और बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं

बैठक में बाढ़ की वजह से बर्बाद हुई फसलों की जानकारी पीएम मोदी को दी गई. बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों ने अपने दुख और समस्याएं साझा कीं. प्रधानमंत्री ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरे से पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी हवाई सर्वे किया और धर्मशाला में 1,500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया था.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

पंजाब दौरे पर आप सांसद गुरमीत सिंह मीत ने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे और उन्हें 20,000 करोड़ रुपये का अंतरिम राहत पैकेज देने की उम्मीद है. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने प्रधानमंत्री के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि इससे केंद्र सरकार पंजाब को उदार वित्तीय सहायता प्रदान कर सकेगी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बाढ़ से हुई जनहानि और व्यापक तबाही को दुखद बताया और कहा कि सरकार को मिशन मोड में काम करना चाहिए. प्रियंका वाड्रा ने किसानों और आम नागरिकों के नुकसान पर चिंता जताते हुए केंद्र से तत्काल राहत और मुआवजा देने का आग्रह किया.

वित्तीय पैकेज पर आलोचना

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 1,600 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि यह राशि बाढ़ से हुई व्यापक तबाही की तुलना में बहुत कम है. उन्होंने कहा कि 2.5 लाख से अधिक मवेशी प्रभावित हुए हैं, घर और खेत गाद से भर गए हैं, और किसानों की फ़सलें बर्बाद हो गई हैं. उनका कहना था कि किसानों के खातों में 6,000 रुपये की अग्रिम राशि मदद नहीं कर पाएगी. राजा वड़िंग ने 50,000 करोड़ रुपये के बड़े पैकेज की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि घर, खेत और रोज़गार का नुकसान पूरा किया जा सके.

calender
09 September 2025, 09:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag