score Card

नमाज भी और आरती भी... सलमान खान के भाई अरबाज का ये वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- दिल जीत लिया

सलमान खान का परिवार हर धर्म के त्योहारों को धूमधाम से मनाता आया है. हाल ही में गणेश चतुर्थी पर शेयर किए गए वीडियो में अरबाज खान को आरती करते देख लोगों को उनका नमाज पढ़ने वाला वायरल वीडियो याद आ गया और फैंस ने जमकर प्यार लुटाया.

Ganesh Chaturthi celeberation: बॉलीवुड के खान परिवार की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यहां हर त्योहार पूरे सम्मान के साथ मनाया जाता है. खासतौर पर गणेश चतुर्थी, जिसे हर साल उनका परिवार बेहद धूमधाम से सेलिब्रेट करता है. सलमान की मां सलमा खान हिंदू धर्म की हैं, यही वजह है कि घर के सभी बच्चे– अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता, हिंदू परंपराओं का सम्मान करते हैं.

सलमान ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूरा खान परिवार गणेश भगवान की आरती करता नजर आ रहा है. ये वीडियो उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर का है. अर्पिता हर साल गणपति बप्पा को घर लाती हैं और पूरे परिवार के साथ मिलकर उनका स्वागत करती हैं. इस वीडियो में पिता सलीम खान से लेकर सलमान, अरबाज और बाकी सदस्य आरती करते हुए दिखे.

याद आया अरबाज का पुराना वीडियो

वीडियो में अरबाज खान को आरती करता देख लोगों को उनका एक पुराना वीडियो भी याद आ गया. कुछ समय पहले वायरल हुए इस वीडियो में अरबाज को मस्जिद की ओर तेजी से जाते हुए देखा गया था. दरअसल, वह शुक्रवार की नमाज के लिए भागते हुए पहुंचे थे क्योंकि नमाज शुरू हो चुकी थी और वे थोड़े लेट हो गए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

फैंस ने लुटाया प्यार

अरबाज खान के इस बदले हुए अंदाज पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया. एक यूजर ने कमेंट किया- सही लाइफ पार्टनर मिलने से आदमी बदल सकता है. वहीं दूसरे ने लिखा- एक अच्छी औरत एक इंसान को अच्छी राह भी दिखा सकती है. कई लोगों ने 'माशाल्लाह' और 'दिल जीत लिया भाई' जैसे कमेंट्स कर उनकी तारीफ की.

बेटे को भी सिखाते हैं दोनों धर्मों की परंपराएं

कहा तो यह भी जाता है कि अरबाज अपने बेटे को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद ले जाते हैं. इसके साथ ही, वे चाहते हैं कि घर के बच्चे हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों की परंपराओं और संस्कारों से रूबरू हों. 

calender
28 August 2025, 01:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag