जब इस सुपरस्टार की साली को हो गया था विलेन से प्यार, प्रेम कहानी में जीजा बन गए रोड़ा
यह कहानी बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया और मशहूर विलेन रंजीत के अधूरे प्यार की है. दोनों का रिश्ता एक समय इंडस्ट्री में खूब चर्चा में रहा, लेकिन जब सिंपल के जीजा राजेश खन्ना को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया.

बॉलीवुड की दुनिया में जितनी मशहूर लव स्टोरीज हैं, उतनी ही चर्चित हैं वो कहानियां जो अधूरी रह गईं. कैमरे के पीछे चल रही इन कहानियों में रोमांस से लेकर दर्द तक सब कुछ होता है. ऐसी ही एक अधूरी मोहब्बत की कहानी उस दौर में खूब चर्चा में थी, जिसमें एक सुपरस्टार का दखल दो दिलों के बीच दीवार बन गया.
यह किस्सा है बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया और हिंदी सिनेमा के चर्चित विलेन रंजीत की लव स्टोरी का. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ रहा था, लेकिन इस रिश्ते को सबसे ज़्यादा एतराज़ था डिंपल के पति और सुपरस्टार राजेश खन्ना को.
जब विलेन पर दिल हार बैठीं हीरोइन की बहन
रंजीत यानी गोपाल बेदी, जिनके खलनायक किरदारों से लड़कियां खौफ खाती थीं, असल जिंदगी में एक बेहद विनम्र और सौम्य इंसान थे. शायद यही बात सिंपल कपाड़िया को पसंद आ गई. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे और उनका रिश्ता फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया था.
रिश्ते में आ गई तीसरी एंट्री
जैसे-जैसे रंजीत और सिंपल का रिश्ता मज़बूत होता गया, वैसे-वैसे राजेश खन्ना की नाराज़गी भी बढ़ती गई. रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना को रंजीत का नेगेटिव ऑन-स्क्रीन इमेज पसंद नहीं थी. उन्हें लगता था कि इसका असर सिंपल के करियर और इमेज पर पड़ रहा है. उन्होंने खुलकर इस रिश्ते का विरोध किया.
सेट पर भी दिखी तनातनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रंजीत और राजेश खन्ना के बीच फिल्म के सेट पर भी कई बार बहस हो चुकी थी. यहां तक कि सिंपल को भी इस रिश्ते को लेकर राजेश खन्ना की डांट सुननी पड़ी थी. हालात इतने बिगड़ गए कि रंजीत और सिंपल को अपना रिश्ता खत्म करना पड़ा.
अलग हुए रास्ते
राजेश खन्ना की दखलअंदाज़ी और पारिवारिक दबाव के चलते रंजीत और सिंपल अलग हो गए. दोनों ने बाद में अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश की. लेकिन यह अधूरी मोहब्बत इंडस्ट्री की उन कहानियों में शामिल हो गई, जो वक्त के साथ भी भुलाई नहीं जा सकी.
सिंपल कपाड़िया की असमय मौत
कुछ साल बाद सिंपल कपाड़िया गंभीर बीमारी की चपेट में आ गईं और 2009 में उनका निधन हो गया. उनकी मौत के बाद ये अधूरी मोहब्बत हमेशा के लिए इतिहास बन गई, जिसे याद कर आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं.


