थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया और ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर के लिए किया गया मजबूर, रान्या ने पत्र लिखकर DRI पर लगाए गंभीर आरोप
सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने डीआरआई पर आरोप कि अधिकारियों ने उन्हें कई बार थप्पड़ मारे, खाना नहीं दिया और खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. रान्या ने एडिशनल डीजी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें यह दावा किया गया है. रान्या ने कहा कि मुझे अपनी बेगुनाही तक का मौका नहीं दिया गया और विमान के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.

सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने आरोप लगाया है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने उन्हें कई बार थप्पड़ मारे, खाना नहीं दिया और खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे पत्र में रान्या ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है.
कन्नड़ अभिनेत्री को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक गुप्त कमरबंद में 12.56 करोड़ रुपये के सोने की छड़ें बांधकर गिरफ्तार किया गया था. परप्पना अग्रहारा जेल के मुख्य अधीक्षक के जरिए से भेजे गए अपने पत्र में रान्या ने दावा किया कि उसे विमान के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया और डीआरआई ने उसे स्पष्टीकरण देने का मौका दिए बिना हिरासत में ले लिया.
अदालत में पेश किए जाने तक की गई मारपीट
रान्या ने कहा कि जब मुझे हिरासत में लिया गया, तब से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक, मेरे साथ मारपीट की गई, जिन अधिकारियों को मैं पहचान सकती हूं, उन्होंने मुझे 10-15 बार थप्पड़ मारे. बार-बार मारपीट के बावजूद, मैंने उनके द्वारा तैयार किए गए बयानों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.
जमानत याचिका खारिज
यह विस्फोटक पत्र एक दिन पहले ही आया है जब बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने तस्करी के मामले में उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है. इस मामले में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. तीन दिनों तक डीआरआई की हिरासत में रही रान्या को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


