score Card

पैसों की कमी के कारण पिता ने नहीं कराया मोबाइल फोन रिपेयर, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मोबाइल मामले के साथ ही अन्य संबंधित बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. इस बीच, अपने जवान बेटे की मौत से पिता सदमे में है. वह इतना परेशान है कि लोगों से ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

क्राइम न्यूज. ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने महज इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उससे कुछ दिन बाद मोबाइल रिपेयर कराने या नया दिलाने को कहा था . ऑटो चालक के पिता अब अपने बेटे की मौत के बाद बहुत दुखी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार सईद खान (18) पुत्र साद खान औकाफ कॉलोनी, बाग फरहत अफजा में रहता था.

उन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है, लेकिन इस साल कॉलेज में दाखिला नहीं लिया. पिछले चार-पांच दिनों से उनका मोबाइल फोन चार्ज नहीं हो रहा था. जब वह इसे जांच के लिए दुकान पर ले गए तो मैकेनिक ने कहा कि चार्जिंग प्वाइंट में कुछ समस्या है और इसकी कीमत अधिक बताई. इसके बाद उसने अपने पिता से कहा कि वह उसे मोबाइल ठीक करवाने के लिए पैसे दे दें, नहीं तो वह उसे नया मोबाइल दिला देगा. 

मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया 

पिता ने कहा कि इस पुराने मोबाइल की मरम्मत में बहुत पैसा खर्च होगा और ईद भी आने वाली है. ऐसे में उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह अपना मोबाइल रिपेयर करा सके. कुछ दिन इंतजार करो, जैसे ही स्थिति सुधरेगी, वह तुम्हें नया मोबाइल फोन लाकर देगा. लेकिन साद मोबाइल को जल्द से जल्द ठीक कराने पर अड़े रहे.

क्रोध में उठाया गया कदम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिता सईद ने उन्हें नया मोबाइल फोन देने से इनकार कर दिया था और पुराने मोबाइल फोन की मरम्मत के लिए समय मांगा था. लेकिन साद नया मोबाइल मांग रहा था. वह सुबह अपने परिवार के साथ उठे और सहरी खाने के बाद छत पर जाकर पतंग उड़ाई. इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो वह कमरे में फंदे से लटका हुआ था. 

calender
15 March 2025, 02:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag