The Kerala Story BO Collection:केरला स्टोरी ने तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, जानिए फिल्म ने अबतक कितनी की कमाई

The Kerala Story BO Collection: विवादों से घिरी 'द केरला स्टोरी' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा रही है। फिल्म ने शनिवार के बाद रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

The Kerala Story Box Office Collection Day 3: कंट्रोवर्सी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को 5 मई को सिनेमाघरों में  रिलीज की गई थी। फिल्म को लेकर पहले से ही ऑडियंस में काफी क्रेज था ऐसे में रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई करने के बाद वीकेंड पर भी कमाई के मामले में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। शनिवार के साथ रविवार को भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करके अपने खाते में करोड़ों रुपये जमा कर लिए हैं। तो आइए जानते है 'The Kerala Story' ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

तीसरे दिन 'The Kerala Story' ने कितनी की कमाई

सुदीप्तो सेन की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'The Kerala Story'  को रिलीज के दिन से ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके है। इस फिल्म के कलेक्शन में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। आंकड़े की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, इसके बाद शनिवार को 'The Kerala Story' की कमाई में उछाल के साथ 11.22 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई।

अब वही तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई का भी आंकड़ा सामने आ गया है। वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबातोड़ कमाई करते हुए 16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस आंकड़े के साथ फिल्म की टोटल कमाई 35.25 करोड़ रुपये हो गई है। 

क्यों हुआ द केरला स्टोरी पर कंट्रोवर्सी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी सहित सोनिया बलानी की स्टारर फिल्म 'The Kerala Story' का एक टीजर रिलीज किया गया था जिसमें 32 हजार से ज्यादा महिलाओं की कहानी के रूप में डिस्क्राइब किया था, जिनका कथित तौरपर इस्लामी कट्टरपंथियों के द्वारा ब्रेन वॉश करके जिहाद के लिए इस्तेमाल किया गया था। हालांकि जब फिल्म को लेकर विरोध हुआ तो मेकर्स ने 32 हजार महिलाओं की जगह तीन महिला कर दिया गया। 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag