शुरू हो रहे हैं 3 बड़े नए रियलिटी शो:बॉलीवुड के बड़े सितारे होस्ट बन धूम मचाने को तैयार, जानें कब-कहां देखें?

ओटीटी पर आने वाला है जबरदस्त धमाका. जियोहॉटस्टार, सोनी लिव और एमएक्स प्लेयर जल्द ही तीन नए और सुपर-एक्साइटिंग रियलिटी शो लॉन्च करने वाले हैं. खास बात ये कि 'बिग बॉस' और 'केबीसी' की तरह इन शोज को भी बॉलीवुड के दिग्गज सितारे होस्ट करेंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ के बाद अगर आप नए कंटेंट की तलाश में हैं और एंटरटेनमेंट की कमी महसूस कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही तीन नए रियलिटी शोज दस्तक देने वाले हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का दावा कर रहे हैं.

खास बात यह है कि इन तीनों रियलिटी शोज की कमान बॉलीवुड के बड़े सितारों के हाथों में होगी. अक्षय कुमार, फराह खान और सुनील शेट्टी अपने-अपने अंदाज में इन शोज को होस्ट करते नजर आएंगे. आइए जानते हैं इन अपकमिंग रियलिटी शोज के फॉर्मेट, रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से.

‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ से टीवी पर होगी अक्षय कुमार की वापसी

दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम शोज में शामिल ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ अब भारतीय दर्शकों के लिए तैयार है. यह शो साल 1975 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित हो रहा है और अब इसका भारतीय संस्करण लॉन्च किया जा रहा है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने आधिकारिक तौर पर इस शो की घोषणा कर दी है. इस खास गेम शो को बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार होस्ट करेंगे. हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं किया गया है कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ भारत में कब से ऑनएयर होगा.

कैसे खेला जाएगा ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’?

इस गेम शो में कंटेस्टेंट को हॉटसीट पर बैठकर एक बड़ा व्हील घुमाना होता है. व्हील जिस रकम पर जाकर रुकता है, उसी के अनुसार कंटेस्टेंट को एक पजल दिया जाता है. यह कोई साधारण सवाल नहीं होता, बल्कि एक दिमागी पहेली होती है. जो कंटेस्टेंट पजल को सही तरीके से सॉल्व कर लेता है, उसे उतनी ही प्राइज मनी मिलती है.

भारत के सुपर फाउंडर्स

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उनका नया शो ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ एक बिजनेस रियलिटी शो होगा, जिसकी तुलना ‘शार्क टैंक इंडिया’ से की जा रही है. इस शो में ऐसे स्टार्टअप्स को मौका मिलेगा, जो भारत के भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं. ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ को दर्शक 16 जनवरी से एमएक्स प्लेयर पर देख सकेंगे.

‘द 50’: फराह खान के साथ अनोखा कॉन्सेप्ट

रियलिटी शोज की इस लिस्ट में तीसरा नाम है ‘द 50’, जिसे मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी. यह शो 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और टीवी चैनल कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. इस रियलिटी शो में 50 सेलेब्रिटीज को 50 दिनों के लिए एक ही घर में रखा जाएगा. इस दौरान उन्हें अलग-अलग टास्क दिए जाएंगे और 50 दिनों के बाद शो के विनर का ऐलान किया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag