ट्रैविस स्कॉट का मुंबई शो कंफर्म! जानिए कब और कहां होगा धमाकेदार कॉन्सर्ट
अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट ने अब आधिकारिक रूप से अपने मुंबई कॉन्सर्ट की घोषणा कर दी है. दिल्ली के बाद अब वह 19 नवंबर 2025 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्म करेंगे. यह शो उनके सर्कस मैक्सिमस वर्ल्ड टूर का हिस्सा होगा.

Travis Scott India Tour 2025: अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट इस साल पहली बार भारत में परफॉर्म करने जा रहे हैं . उन्होंने दिल्ली के बाद मुंबई में भी अपने कॉन्सर्ट का एलान कर दिया है. पहले सिर्फ दिल्ली की दो डेट्स सामने आई थीं, जिससे मुंबई के फैंस थोड़े निराश थे. लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि ट्रैविस स्कॉट ने आधिकारिक रूप से मुंबई शो की घोषणा कर दी है.
ट्रैविस स्कॉट अपने सर्कस मैक्सिमस वर्ल्ड टूर के तहत भारत आ रहे हैं. दिल्ली में उनका शो 18 और 19 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा, वहीं अब मुंबई में भी उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाएगा.
मुंबई शो की तारीख और जगह
मुंबई में ट्रैविस स्कॉट का लाइव कॉन्सर्ट 19 नवंबर 2025, बुधवार को होगा. यह शो मुंबई के प्रतिष्ठित महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया जाएगा. इस कॉन्सर्ट में फैंस को उनके मशहूर ट्रैक्स जैसे Sicko Mode, Goosebumps, Highest in the Room और सोशल मीडिया पर वायरल हिट Fe!n पर थिरकने का मौका मिलेगा.
भारत में बढ़ रही है इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स की एंट्री
ट्रैविस स्कॉट उन ग्लोबल सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो भारत में अपनी परफॉर्मेंस दे चुके हैं या देने जा रहे हैं. हाल ही में Maroon 5, Coldplay, Martin Garrix, Green Day और Shawn Mendes जैसे कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स ने भारत में बड़े म्यूजिक फेस्टिवल्स में परफॉर्म किया है. इससे भारतीय ऑडियंस को वर्ल्ड क्लास म्यूजिक एक्सपीरियंस मिल रहा है.
टिकट बुकिंग और प्लेटफॉर्म
ट्रैविस स्कॉट के इस बहुप्रतीक्षित मुंबई शो के टिकट जल्द ही BookMyShow पर उपलब्ध होंगे. Coldplay कॉन्सर्ट की तरह, इसमें भी फैंस को वेटिंग रूम में लाइन में लगना होगा. हालांकि, वेटिंग रूम में होना टिकट की प्राथमिकता की गारंटी नहीं देता.
टिकट की कैटेगरीज और कीमतें
इस कॉन्सर्ट के लिए टिकट विभिन्न कैटेगरीज में उपलब्ध होंगे-
-
Silver (Platform)– ₹7,000
-
Silver (Ground)– ₹7,000
-
Gold Platform– ₹15,000
-
Platinum Lounge (Seated Block A–E)– ₹35,000
-
Seated Block F– ₹30,000
-
Platinum Lounge (Standing Block A–C)– ₹30,000
-
Standing Block D (10 साल और उससे ऊपर के लिए)– ₹25,000
-
Fan Pit Ground (Left & Right)– ₹16,000


