score Card

हाथों में त्रिशूल, बैल पर सवार... राजामौली की 'वाराणसी' का फर्स्ट लुक आया सामने

डायरेक्टर एसएस राजामौली ने वाराणसी में धूमधाम से महेश बाबू की फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है. इसमें महेश बाबू रुद्र के दमदार रोल में नजर आएंगे, जबकि प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी बनी नजर आएंगी. विलेन के तौर पर पृथ्वीराज सुकुमारन कुम्भ का किरदार निभाएंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने मचअवेटेड प्रोजेक्ट ‘वाराणसी’ से पर्दा उठा दिया है. ग्लोबट्रॉटर इवेंट में फिल्म का पोस्टर और शीर्षक दोनों का भव्य अनावरण किया गया. इस मौके पर महेश बाबू के लीड लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फिल्म में महेश बाबू एक शक्तिशाली किरदार ‘रुद्ध्र’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म का टाइटल टीजर भी जारी किया गया, जिसने कहानी के विशाल पैमाने और बहु-आयामी समय तथा भूगोल को पार करती महाकाव्यात्मक कथा की झलक दी. राजामौली ने साफ किया कि यह फिल्म पैमाने और दृष्टि के मामले में अब तक के उनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक होगी.

रुद्ध्र के रूप में महेश बाबू

जारी किए गए पोस्टर में महेश बाबू त्रिशूल लिए उग्र रूप में नजर आते हैं, जहां वह एक दौड़ते हुए सांड पर सवार दिखते हैं. यह दृश्य उनके चरित्र की दिव्यता और महाकाव्यात्मक शक्ति का संकेत देता है. मेकर्स द्वारा जारी किए गए टीजर में संकेत मिला कि कहानी समय और स्थान की सीमाओं को पार कर एक पौराणिक-आधारित रहस्यमयी प्लॉट को सामने लाती है.

इवेंट में बोले एसएस राजामौली

पोस्टर लॉन्च के दौरान एसएस राजामौली ने कहा कि मुझे अपनी कुछ फिल्मों की कहानी की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की आदत थी. हालांकि, इस फिल्म के लिए, हमें एहसास हुआ कि केवल शब्द इस परियोजना के पैमाने और दायरे के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे. इसलिए, हमने एक वीडियो बनाने का फैसला किया. बिना कुछ कहे, हम एक ऐसा वीडियो बनाना चाहते थे जो इस फिल्म के पैमाने और दायरे को दर्शाए. हालांकि, इसमें देरी हुई और अब हम इसे रिलीज कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा का रोल

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की दमदार वापसी भी देखने को मिलेगी. वह ‘मंदाकिनी’ के किरदार में नजर आएंगी. उनका पहला पोस्टर साझा करते हुए निर्देशक ने लिखा कि मैं दुनिया को मंदाकिनी के आपके अनगिनत रंगों को देखने का इंतजार नहीं कर सकता. इस फिल्म के जरिए प्रियंका भारतीय सिनेमा में एक्शन-प्रधान भूमिका के साथ फिर से एंट्री कर रही हैं.

पृथ्वीराज की धमाकेदार एंट्री बतौर विलेन ‘कुम्भा’

पृथ्वीराज सुकुमारन को फिल्म के मुख्य प्रतिपक्षी ‘कुम्भा’ के रूप में पेश किया गया है. उनके चरित्र को भयावह, निर्दयी, और शक्तिशाली बताया गया है. पहले पोस्टर में पृथ्वीराज व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई देते हैं, जो साइबरनेटिक आर्म्स से लैस है. जो उनके दमदार और घातक किरदार की झलक देता है.

भव्य पैमाना और शानदार विजन

‘वाराणसी’ को राजामौली के करियर के सबसे विशाल और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये से भी ऊपर बताया जा रहा है. टाइटल टीजर में कहानी को मिथोलॉजी, एडवेंचर और साइंस फिक्शन के अनूठे संयोजन के रूप में पेश किया गया है, जो इसे एक वैश्विक स्तर की महाकाव्य फिल्म बनाने का संकेत देता है.

calender
16 November 2025, 09:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag