score Card

Video: क्या परास छाबड़ा ने पहले ही देख ली थी शेफाली जरीवाला की मौत? वायरल हो रहा कुंडली वाला वीडियो

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद अभिनेता पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे उनकी कुंडली देखकर सडन डेथ का संकेत देते नजर आते हैं. अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और लोग हैरान हैं कि क्या यह भविष्यवाणी सच साबित हुई?

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shefali Jariwala: बॉलीवुड की कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने पूरे मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है. 42 वर्ष की उम्र में निधन की खबर से फैन्स, सेलेब्स और उनके करीबी स्तब्ध हैं. शेफाली का शव उनके अंधेरी स्थित आवास में मिला. मुंबई पुलिस के अनुसार, मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. उन्हें आनन-फानन में बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस बीच, अभिनेता पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शेफाली की कुंडली पढ़ते हुए अचानक मृत्यु की आशंका जताई थी. यह वीडियो अब लोगों को विचलित कर रहा है और कई लोगों का कहना है कि पारस की यह भविष्यवाणी अब डरावनी लग रही है.

पॉडकास्ट में पारस छाबड़ा ने क्या कहा था?

अगस्त 2024 में शेफाली जरीवाला ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट आबरा का डाबरा शो में हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि दोनों इससे पहले बिग बॉस 13 में एक साथ नजर आ चुके हैं. इसी पॉडकास्ट के दौरान पारस ने उनकी कुंडली देखकर कहा था, "आपके 8वें भाव में चंद्र, बुध और केतु बैठे हुए हैं. चंद्र और केतु का कॉम्बिनेशन सबसे बुरा होता है. 8वां भाव लॉस, अचानक मृत्यु, प्रसिद्धि, छिपे हुए रहस्य, तांत्रिक चीजों को दर्शाता है. आपके लिए चंद्र और केतु का बुरा तो है ही और साथ में बैठ गया है बुध. इससे चिंता और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं बनती हैं." इस बातचीत का वीडियो अब वायरल हो चुका है और नेटिजन्स इस सटीक भविष्यवाणी से चौंके हुए हैं.

शेफाली ने खुद कुबूल की थी मिर्गी की बीमारी

पॉडकास्ट के दौरान ही शेफाली ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें मिर्गी (Epilepsy) की बीमारी थी और पहली बार उन्हें 15 साल की उम्र में, जब वे दसवीं कक्षा में थीं, तब दौरा पड़ा था. हालांकि, सही इलाज और जीवनशैली में बदलाव की वजह से उनकी हालत में काफी सुधार हुआ था.

पारस और शेफाली का खास रिश्ता

शेफाली और पारस का रिश्ता केवल पेशेवर ही नहीं था. पारस छाबड़ा, शेफाली के पति पराग त्यागी के अच्छे दोस्त हैं और बिग बॉस 13 में वे उन्हें भाभी कहकर बुलाते थे. शेफाली के निधन की खबर सामने आने के बाद पारस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुख जताते हुए लिखा, "किसकी जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता. ओम शांति."

कांटा लगा से पाई थी शोहरत

शेफाली जरीवाला को 2000 के दशक में सुपरहिट म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. इसी गाने ने उन्हें कांटा लगा गर्ल का टाइटल दिलाया. इसके अलावा वे साल 2004 की सुपरहिट फिल्म मुझसे शादी करोगी में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्पेशल अपीयरेंस में भी नजर आई थीं.

calender
28 June 2025, 06:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag