score Card

वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलजी, ऋतिक-जूनियर एनटीआर का जंग देख बोले फैंस- ब्लॉकबस्टर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की धमाकेदार टक्कर वाली फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है और फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर में कियारा आडवाणी का किरदार भी रहस्य बना हुआ है. ‘यशराज स्पाई यूनिवर्स’ की इस मच अवेटेड फिल्म में भारत और दुश्मनों के बीच एक नई जंग की झलक दिख रही है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

छह साल के लंबे इंतजार के बाद ऋतिक रोशन एक बार फिर पर्दे पर ज़बरदस्त एक्शन के साथ लौटे हैं. यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई-एक्शन फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और फैंस का उत्साह आसमान पर है. इस बार कहानी में जुड़ गया है साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का दमदार एक्शन और कियारा आडवाणी की रहस्यमयी मौजूदगी, जिसने फिल्म के प्रति जिज्ञासा और भी बढ़ा दी है.

वॉर 2 न केवल YRF स्पाई यूनिवर्स का विस्तार करती है, बल्कि इसमें बॉलीवुड और टॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों की भिड़ंत भी देखने को मिलेगी. ट्रेलर के ज़रिए फिल्म के इमोशनल, एक्शन और थ्रिल एलिमेंट्स की झलक भर दिखी है, लेकिन यही झलक फैंस को सिनेमाघरों की ओर खींचने के लिए काफी लग रही है.

कैसा है वॉर 2 का दमदार ट्रेलर?

2 मिनट 35 सेकंड के इस ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा, इमोशन, बदला और रोमांस सभी का तड़का देखने को मिलता है. ऋतिक रोशन का किरदार कहीं ज़ख्मी है, कहीं गुस्से में और कहीं भावुक. वहीं जूनियर एनटीआर का एंग्री अवतार दर्शकों को रोमांचित कर रहा है. दोनों के बीच आने वाला टकराव फिल्म का मुख्य आकर्षण होगा.

कियारा आडवाणी बनीं ट्रेलर की सरप्राइज एंट्री

कियारा आडवाणी का रोल अब तक सस्पेंस में है। ट्रेलर में वे केवल रोमांटिक या ग्लैमरस अवतार में ही नहीं बल्कि एक्शन करती भी नजर आ रही हैं. उनका किरदार कहानी में किस ओर झुकेगा ऋतिक या एनटीआर? यह जानना दर्शकों के लिए खास दिलचस्प बना हुआ है.

ट्रेलर में ऋतिक बनाम एनटीआर की जंग

इस बार दोनों इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स आमने-सामने हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच चल रही जंग फिल्म का केंद्र बिंदु है। ट्रेलर में ऋतिक का किरदार ज्यादा प्रभावशाली दिख रहा है, लेकिन एनटीआर की उपस्थिति भी किसी तूफान से कम नहीं। दोनों की टक्कर देखना अपने आप में एक सिनेमाई उत्सव होगा.

आशुतोष राणा की मौजूदगी और डायलॉग्स की गूंज

फिल्म में आशुतोष राणा का किरदार छोटा लेकिन सशक्त दिखाई देता है। ट्रेलर में उनके कुछ ही दृश्य हैं, पर उनका प्रभाव कहानी में गहराई लाता है। वहीं ऋतिक और एनटीआर दोनों के डायलॉग्स पहले ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहे हैं.

ट्रेलर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं बाढ़ की तरह आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, “कियारा और ऋतिक की जोड़ी दमदार लग रही है।” दूसरे ने लिखा, “ऋतिक उड़ रहे, एनटीआर दहाड़ रहे, लोग बेचैन हो रहे।” किसी ने कहा, “ऋतिक और एनटीआर के डायलॉग्स रोंगटे खड़े कर देते हैं.”

वॉर 2 क्या YRF यूनिवर्स को ले जाएगी एक नई ऊंचाई पर?

YRF की स्पाई यूनिवर्स में टाइगर और पठान के बाद अब वॉर 2 तीसरा और दमदार चैप्टर बनने जा रही है. इस फिल्म के जरिए इंडस्ट्री दो बड़े सितारों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ेगी बल्कि एक्शन सिनेमा की नई परिभाषा भी रचेगी.

calender
25 July 2025, 12:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag