score Card

Wednesday Season 2: मर्डर और मिस्ट्री से भरपूर है Wednesday सीजन 2, पहले 6 मिनट में ही दिखा डर और रहस्य का तूफान

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'Wednesday' का सीजन 2 इस साल और भी ज्यादा रहस्य और रोमांच के साथ लौट रहा है. ‘Tudum 2025’ इवेंट में मेकर्स ने एक जबरदस्त सरप्राइज देते हुए पहले 6 मिनट रिलीज कर दिए, जो सीरियल किलिंग और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर हैं. सबसे बड़ी बात – इस बार लेडी गागा भी शो का हिस्सा होंगी जो नई टीचर के रोल में दिखेंगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'Wednesday' का सीजन 2 इस साल धमाकेदार अंदाज में लौट रहा है. ‘Tudum 2025’ इवेंट में मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए सीजन 2 की पहली झलक रिलीज की, जिसमें सीरियल किलिंग, रहस्य और सनसनी से भरे ट्विस्ट देखने को मिले. इसके साथ ही यह भी पुष्टि हुई कि पॉप सिंगर लेडी गागा इस बार शो में नई टीचर के किरदार में नजर आएंगी.

इस बार शो के एपिसोड दो भागों में रिलीज होंगे. पहला भाग 6 अगस्त को और दूसरा भाग 3 सितंबर को आएगा. फैन्स का उत्साह चरम पर है क्योंकि Wednesday Addams अब और भी ज्यादा डार्क, रहस्यमय और खतरनाक अंदाज में नजर आने वाली हैं.

पहले 6 मिनट ने ही बढ़ा दिया सीजन 2 का क्रेज

मेकर्स ने बुधवार सीज़न 2 के पहले पार्ट के शुरुआती 6 मिनट रिलीज़ कर दिए हैं और ये हर उम्मीद से कहीं ज्यादा रोमांचक साबित हुए हैं. शो में सीरियल किलर्स, मर्डर मिस्ट्री और क्राइम के साथ एक नई सनक देखने को मिल रही है. जेना ओर्टेगा की Wednesday इस बार पूरी तरह से तैयार है अपराधियों को सबक सिखाने के लिए.

डॉल कलेक्टर के रूप में Haley Joel Osment की एंट्री

फैंस के लिए एक और सरप्राइज़ Haley Joel Osment की वापसी रही, जो इस बार एक डॉल कलेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है और दर्शक उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखकर काफी खुश हैं.

लेडी गागा बनीं Nevermore Academy की नई टीचर

Tudum 2025 इवेंट में पूरा कास्ट एक साथ मंच पर आया और यह बड़ी घोषणा की गई कि लेडी गागा अब इस सीज़न का हिस्सा हैं. वह Nevermore Academy में एक नई टीचर का किरदार निभा रही हैं. उनके आने से शो में एक नया ग्लैमर और रहस्य जुड़ने वाला है.

टीजर में दिखी पुरानी और नई कहानी की झलक

पहले जारी किए गए टीज़र में Wednesday को एयरपोर्ट सिक्योरिटी से गुजरते हुए दिखाया गया था, जहां वह अपने छुपे हुए हथियारों के साथ ड्राई ह्यूमर का तड़का लगाती है. इसके बाद कहानी फिर से Nevermore Academy में शिफ्ट होती है, जहां वह अपनी रूममेट Enid (Emma Myers) और पुराने क्लासमेट Tyler Galpin (Hunter Doohan) से मिलती है.

इस बार और रहस्यमयी होगी Wednesday की दुनिया

शो की आधिकारिक कहानी के अनुसार, Wednesday Addams (Jenna Ortega) लौटती हैं Nevermore Academy के डार्क गलियारों में, जहां नए दुश्मन और नई मुश्किलें उनका इंतजार कर रही हैं. इस सीज़न में Wednesday को परिवार, दोस्तों और पुराने दुश्मनों के बीच रहकर एक नई रहस्यमयी सुपरनैचुरल साजिश का सामना करना होगा. अपनी तीखी बुद्धि और ठंडी मुस्कान के साथ Wednesday फिर से मर्डर और मिस्ट्री की दुनिया में कूद पड़ती है."

टिम बर्टन की वापसी

इस बार भी शो के क्रिएटर्स Alfred Gough और Miles Millar शो रनर के रूप में लौटे हैं. सीज़न की शूटिंग आयरलैंड में की गई है. टिम बर्टन, Paco Cabezas और Angela Robinson ने शो को डायरेक्ट किया है. बर्टन और जेना ओर्टेगा इस बार एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका में भी हैं.

calender
01 June 2025, 11:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag