जब महिला ने जड़ दिया अभिषेक बच्चन को थप्पड़, कहा– एक्टिंग छोड़ दो!
साल 2002 में अभिषेक बच्चन की फिल्म देखने के बाद एक महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. अभिषेक ने बताया था कि उस महिला को फिल्म पसंद नहीं आई और उसने गुस्से में उन्हें एक्टिंग छोड़ने तक की नसीहत दे डाली. महिला अमिताभ बच्चन की बड़ी प्रशंसक थी.

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कॉमेडी से लेकर एक्शन और रोमांस तक, हर जॉनर की फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई है. हालांकि वो अपने पिता अमिताभ बच्चन जैसी सुपरस्टारडम नहीं पा सके, लेकिन उनके अभिनय को लेकर दर्शकों में एक खास सम्मान जरूर बना है. मगर करियर की शुरुआत में उन्हें एक ऐसा कड़वा अनुभव भी झेलना पड़ा, जिसे शायद ही कोई स्टार कभी भूल सके.
ये घटना साल 2002 की है, जब अभिषेक की फिल्म ‘शरारत’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म के रिलीज के कुछ दिनों बाद वो मुंबई के मशहूर गेयटी गैलेक्सी सिनेमा के बाहर मौजूद थे. तभी एक महिला, जो फिल्म देखकर बाहर आई थी, गुस्से से तमतमाई हुई सीधी अभिषेक के पास आई और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. वजह? महिला को फिल्म ‘शरारत’ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. महिला ने साफ तौर पर कहा कि वो अमिताभ बच्चन की बड़ी प्रशंसक है, लेकिन अभिषेक उनके नाम को खराब कर रहे हैं और उन्हें एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए. इस घटना ने अभिषेक को झकझोर दिया था, मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी ‘शरारत’
‘शरारत’ को गुरुदेव भल्ला ने डायरेक्ट किया था और इसमें अमरिश पुरी, ओम पुरी और मोहनिश बहल जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ रुपये था, लेकिन यह फिल्म भारत में केवल 63.25 लाख रुपये की कमाई कर पाई. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 1.24 करोड़ रुपये तक ही सिमट कर रह गया.
दो साल पहले ही रखा था करियर का पहला कदम
अभिषेक ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. करीना कपूर के साथ उनकी ये डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी, लेकिन इसमें उनकी परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा हुई थी.
‘हाउसफुल 5’ से फिर लौटे चर्चा में
अब अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर. फिल्म 6 जून को रिलीज हुई है, जिसमें वो अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ नजर आए हैं. रिलीज के 9 दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 142 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है.
अभिषेक ने भले ही करियर की शुरुआत में आलोचना और असफलता झेली हो, लेकिन आज वो बॉलीवुड का एक स्थापित नाम हैं, जिन्होंने अपने हुनर से खुद की अलग पहचान बनाई है.

